संदिग्ध परिस्थितियों में भाई-बहन लापता
यमुनानगर, 24 अगस्त (सच की ध्वनि)- गांव गढ़ी बंजारा से 15 वर्षीय बहन तथा 13 वर्षीय भाई संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार गांव गढ़ी बंजारा निवासी प्रवीन कुमार ने सदर जगाधरी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी अनिशा व बेटा नमनदीप 23 अगस्त को दोपहर ढ़ाई बजे घर से बिना बताए चले गए। शाम तक जब वह वापस नहीं लौटे तो उन्होंने उनकी तलाश शुरू कर दी। काफी तलाश करने के बाद भी उन दोनों का कुछ भी सुराग नहीं लगा। पुलिस ने मामले की जांच के बाद केस दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी।