बाइक सवार युवकों ने महिला से झपटा पर्स
यमुनानगर, 2 सितम्बर(सच की ध्वनि)- सरस्वती नगर में बाइक सवार दो युवकों ने महिला का पर्स झपट लिया। पर्स में दो हजार रुपये, पैन ड्राइव व अन्य दस्तावेज थे। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार सरस्वती नगर निवासी अर्चना वर्मा ने थाना छप्पर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि वह किसी काम से बाजार में जा रही थी। रास्ते में उसे बाइक पर सवार दो युवक मिले। जब तक वह कुछ समझ पाती आरोपित बाइक सवार युवकों ने उसके हाथ से पर्स झपट लिया और मौके से भाग गए। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने आरोपितों का पीछा कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपित भागने में कामयाब हो गए। उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी।