भागोगे, दौडोगे तो रहोगे फिट
यमुनानगर, 11 सितम्बर(सच की ध्वनि)- महाराजा अग्रसैन महाविद्यालय जगाधरी में एनएसएस ईकाई प्रथम एवं द्वितीय द्वारा रनिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. पीके बाजपेयी ने इस कार्यक्रम की शुरूआत छात्रों को प्रेरित करते हुए की। उन्होंने विद्यार्थियों को फिट इंडिया कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों के फायदे के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विजय चावला ने स्वयंसेवी छात्रों को बताया कि फिटनेस की जिन गतिविधियों का आयोजन भारत सरकार के निर्देशानुसार कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है वे विद्यार्थियों को फिट रहने के लिए अति आवश्यक है। डॉ. चावला ने स्वयं दौड़ लगाते हुए विद्यार्थियों को दौड़ लगाने एवं अन्य फिटनेस गतिविधियों को करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि यदि विभिन्न गतिविधियां जैसे दौड़ लगाना, साईकलिंग, योगा इत्यादि अपने जीवन का हिस्सा बना लेंगे तो आपको डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पडे़गी, आप स्वस्थ रहंेगें। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राखी ने सभी विद्यार्थियों को फिटनेस गतिविधियों के बारे में जागरूक करते हुए इन गतिविधियों का उनके जीवन पर किस प्रकार से सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा के बारे में चर्चा की। डॉ. राखी ने स्वयं साईकलिंग करते एवं दौड़ लगाते हुए विद्यार्थियों को दौड़ लगाने के लिए प्रेरित किया।