यमुनानगर

किसानों को गुलामी की जंजीरों से आजादी देंगे कृषि सुधार कानून: शिक्षामंत्री

यमुनानगर, 23 सितम्बर(सच की ध्वनि)-किसानों को गुलामी की जंजीरों से आजादी देंगे कृषि सुधार कानून, वर्तमान जीरी सीजन में किसान की जीरी की फसल का एक-एक दाना न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। यह शब्द शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहे।


केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा तीन कृषि अध्यादेश लोकसभा व राज्यसभा से पारित हो गए हैं, उन्हीं कानूनों के समर्थन में जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भाजपा मंडल प्रताप नगर में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने इलाके के किसानों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि यह कृषि कानून एमएसपी या आढ़ती के खिलाफ नहीं है। इस कानून से किसान देश में कहीं भी अपनी फसल बेच सकता है। इसी प्रकार आढ़ती भी देश में कहीं भी अपने पैन कार्ड के माध्यम से बिना लाइसेंस लिए व्यापार कर सकता है।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा गेहूं व दलहन सहित छह रबी फसलों के एमएसपी में 50 रूपये प्रति क्विंटल से 300 रूपये प्रति क्विंटल तक की वृद्धि की गई है। उन्होंने किसानों को बताया कि फसल बुवाई से पहले रबी फसलों की बुआई से पहले एमएसपी की घोषणा यह बताती है कि मंडियों में पहले की तरह सरकारी खरीद एमएसपी पर जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इन कृषि कानूनों से किसान भी उद्यमी बन सकेंगे और मुनाफे वाली खेती की तरफ  अग्रसर होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं की किसानों की जमीनों पर शुरू से ही गिद्ध दृष्टि रही है। कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में किसानों की कीमती जमीनें एक्वायर करने के नोटिस जारी किए जाते थे, जिससे घबराकर किसान अपनी जमीन औने पौने दामों पर बेच देता था, उसके बाद वह एक्वायर का नोटिस वापिस हो जाता था, किसान बेचारा कुछ नहीं कर पाता। दिल्ली में बैठे कांग्रेसी नेता हरियाणा के किसानों की जमीनों के मालिक बन गए। कांग्रेस इसी कारण किसानों को झूठ बोल कर गुमराह करने का असफल प्रयास कर रही है। कांग्रेस पार्टी नहीं चाहती कि किसान आजाद हो और उन्हें नए कृषि कानूनों का फायदा मिल सके। कांग्रेस पार्टी पहले की तरह किसानों को गुलाम ही बनाए रखना चाहती है।भाजपा मंडल प्रताप नगर की बैठक में प्रताप नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल का पगड़ी पहनाकर शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने स्वागत किया व पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश चंद शर्मा को उनके कार्यकाल में सराहनीय कार्य के लिए शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि भाजपा जगाधरी विधानसभा में 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्म दिवस को कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऑनलाइन वेबिनार आयोजित करेंगी। जिसमें सभी भाजपा कार्यकर्ता ऑनलाइन भाग लेंगे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल ने प्रताप नगर मंडल के महामंत्री के तौर पर बलविंदर गुर्जर मुजाफत के नाम की घोषणा की। इस मौके पर प्रतापनगर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, महामंत्री बलविंदर गुर्जर मुजाफत, चेयरमैन वीरेंद्र चौधरी गुलाबगढ़, भाजपा नेता विजय सिंगला, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक गुर्जर बहादुरपुर, पूर्व सरपंच एवं किसान नेता ओमकार देवधर, पूर्व सरपंच कंवर सिंह देवधर, वरिष्ठ भाजपा नेता मुदित बंसल, युवा नेता विनित सिंगला, सतीश चौधरी, पवन गुप्ता, सुरेंद्र सिंगला, इंदरजीत सिंह, अशोक बक्करवाला, मोहित मेहता, प्रीतम सिंह देवधर व भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग उपस्थित रहे।

Twitter