सैकेण्डरी परीक्षा एवं डी.एल.एड. (नियमित/रि-अपीयर) की परीक्षा में नकल के 141 मामले दर्ज
– 17 केस प्रतिरूपण के दर्ज
भिवानी, 05 नवम्बर(सच की ध्वनि): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में संचालित करवाई जा रही सैकेण्डरी(शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) अंग्रेजी विषय एवं डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष (नियमित/रि-अपीयर) डी-203, अंडरस्टैंडिंग दी सैल्फ, डाइवर्सिटी, जेंडर एंड इंक्लूसिव एजुकेशन विषय की अक्तूबर-2020 परीक्षा में नकल के 141 मामले दर्ज किये गये तथा 17 केस प्रतिरूपण के दर्ज किए गए, जिसमें सैकेण्डरी के 128 व डी.एल.एड. के 13 नकल के केस शामिल है।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष प्रो0 (डॉ.) जगबीर सिंह के उडऩदस्ते द्वारा जिला रोहतक के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया, जहां परीक्षा केन्द्र रा0व0मा0वि0, नजदीक भिवानी चुंगी, रोहतक-37 पर प्रतिरूपण के 03 केस पकड़े, जिनमें से दो मुन्नाभाईयों को पुलिस के हवाले करते हुए इनके विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करवाने हेतु केन्द्र अधीक्षक को निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र पर छापेमारी की गई तो वहां दो मुन्नाभाई दबोचे गए, जो दुसरो की जगह परीक्षा दे रहे थे हालांकि उन्होंने भागने का प्रयास भी किया लेकिन उडऩदस्ते के सदस्यों द्वारा उन्हें दबोच लिया गया।
उन्होंने बताया कि बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद, ह.प्र.से. के उडऩदस्ते द्वारा जिला सिरसा के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा नकल के 23 केस दर्ज किए गए, जिनमें 14 केस प्रतिरूपण के शामिल हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र रा0क0व0मा0वि0, मेला ग्राउंड, शाह सतनाम चौक, सिरसा-8 एवं परीक्षा केन्द्र रा0उ0वि0, शाहपुर बेगू, सिरसा-31 पर दूसरों की जगह परीक्षा देने वाले 14 मुन्नाभाई पकड़े गए, जिन पर एफ.आई.आर. दर्ज करने हेतु केन्द्र अधीक्षकों को निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि असली परीक्षार्थियों के विरूद्ध बोर्ड नियमानुसार कार्यवाही करने बारे प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।
उन्होंने आगे बताया कि नकल पर अकुंश लगाने के लिए बोर्ड अध्यक्ष के स्पेशल उडऩदस्तों द्वारा सभी जिलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें जिला- चरखी दादरी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, हिसार, झज्जर, जीन्द, करनाल, कैथल, कुरूक्षेत्र, नारनौल, पानीपत, सोनीपत, यमुनानगर एवं नूंह के परीक्षा केंद्रों में नकल के 52 केस पकड़े। बोर्ड सचिव के स्पेशल उड़नदस्तों द्वारा सभी जिलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें जिला- फरीदाबाद, हिसार एवं नूंह के परीक्षा केन्द्रों में नकल के 21 केस पकड़े। उन्होंने बताया कि रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा नकल के 15 मामले दर्ज किए गए तथा अन्य उडऩदस्तों द्वारा अनुचित साधन के 27 मामले पकड़े।
उन्होंने आगे बताया कि आज सैकेण्डरी(शैक्षिक/मुक्त विद्यालय)के 30 परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 4 हजार 928 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए। इसी प्रकार डी.एल.एड.(नियमित/रि-अपीयर) परीक्षा के 87 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 16 हजार 436 छात्र-अध्यापक प्रविष्ठ हुए। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं में किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाशत नहीं की जाएगी साथ ही उन्होंने बताया कि परीक्षा व्यवस्था को और दुरूस्त करने के लिए भी बोर्ड प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रतिरूपण के मामलों पर लगाम कसने के लिए उड़नदस्तों द्वारा विशेष कदम उठाए जा रहे हैं तथा परीक्षक अमले को भी इस संबंध मे सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए है।