सर्वश्रेष्ठ जिला युवा मंडल पुरस्कार के लिए 30 तक कर सकते है आवेदन
यमुनानगर, 10 नवम्बर(सच की ध्वनि)- उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र यमुनानगर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नेहरू युवा केन्द्र संगठन के मुख्यालय की मार्ग निर्देशिकानुसार सर्वश्रेष्ठ जिला युवा मंडल पुरस्कार जिसकी पुरस्कार राशि 25 हजार रूपये देने का प्रावधान है उस हेतु आवेदन लिए जाने है। जिसमें वर्ष 2019-20 की गतिविधियों के आधार पर पंजीकृत युवा/युवती मंडल जिला का 2 वर्ष का ऑडिट भी हुआ हो वह नेहरू युवा केन्द्र यमुनानगर से प्रपत्र प्राप्त करके अंतिम तिथि 30 नवम्बर, 2020 तक नेहरू युवा केन्द्र के तेजली यूथ हॉस्टल स्थित जिला कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें।
जिला युवा समन्वयक प्रितेश कुमार झवेरी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज सेवा एवं युवा कार्यों के क्षेत्र में जागरूक अभियान, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, खेलकूद व स्वच्छता के लिए किए गए उत्कृष्ठ कार्यों हेतु युवा/युवती मंडलों को सम्मानित किया जाएगा।