प्रदेशयमुनानगर

उपायुक्त कार्यालय में पुलिस अधीक्षक कमलदीप सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का अयोजन किया गया

सच की ध्वनि(ब्यूरो) यमुनानगर, 12 मार्च( )- उपायुक्त कार्यालय में पुलिस अधीक्षक कमलदीप सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का अयोजन किया गया। इस बैठक में सुनिश्चित किया गया कि टीकाकरण दिवस पर पूर्ण टीकाकरण के उद्देश्य से सामाजिक व धार्मिक संस्थानों के द्वारा टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा तथा लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के लिये जागरूक कर वैक्सीनेश कराया जायेगा।इस अवसर पर जगाधरी के एसडीएम सुशील कुमार, डीडीपीओ शंकल लाल गोयल, डीआरओ अभिषेक, डीआईओ अरविन्द्रजोत सिंह व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
कोविड-19 वैक्सीनेशन के चलते तीसरे चरण का टीकाकरण किया जा रहा है, जिसके चलते 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों व 46 से 59 वर्ष आयु तक के कोमोरबिड बीमारियों से ग्रस्त लोगों का कोविड वैक्सीन का टीकाकरण किया जा रहा है। तीसरे चरण के टीकाकरण के बारे जानकारी देते हुये सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने बताया कि तीसरे चरण का टीकाकरण एक मार्च 2021 से आरम्भ हो चुका है तथा मुख्यालय के आदेशानुसार 15 मार्च 2021 को तीसरे चरण का टीकाकरण दिवस मनाया जायेगा, जिसके तहत जिला यमुनानगर में 70 केन्द्रों पर टीकाकरण होगा तथा इस टीकाकरण दिवस पर लगभग 5000 लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।
टीकाकरण दिवस के बारे में  सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने बताया कि कोविड-19 के तीसरे चरण के टीकाकरण के साथ-साथ प्रथम चरण के स्वास्थ्यकर्मियों की दूसरी डॉज का टीकाकरण व फ्रन्ट लाईन कार्यकर्ताओं का भी टीकाकरण जिले में किया जा रहा है।  अत: तीसरे चरण के टीकाकरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 15 मार्च 2021 को टीकाकरण दिवस मनाया जाना सुनिश्चित किया गया है, ताकि अधिकतम लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा सके।
डॉ. दहिया ने बताया कि टीकाकरण दिवस के अवसर पर जिले में 70 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जायेगा।  जिनमें से 45 सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों (मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल, उप-जिला नागरिक अस्पताल, ई.एस.आई. अस्पताल, हुड्डा डिस्पैन्सरी के साथ-साथ सभी सी.एच.सी., पी.एच.सी., यू.पी.एच.सी. व सब सैन्टरस् पर) व 21 निजी अस्पतालों (आशिर्वाद अस्पताल, संतोष अस्पताल, केपिटल अस्पताल, गुलाटी अस्पताल, एस.पी. अस्पताल, गाबा अस्पताल, गर्ग ई.एन.टी. अस्पताल, महेन्द्रा अस्पताल, स्वामी विवेकानन्द अस्पताल, गोयल अस्पताल, कपिल अस्पताल, अग्रवाल अस्पताल, दाबडा अस्पताल, कोहली अस्पताल, विशाल अस्पताल, शर्मा अस्पताल, नीयो मैडीकेयर, आई-क्यू अस्पताल, वरयाम सिंह अस्पताल, केयर पार्टनर हार्ट सैन्टर, मग्गो मैटरनीटी अस्पताल) पर व उपायुक्त कार्यालय के साथ-साथ निगम यमुनानगर व कमैटी जगाधरी पर भी टीकाकरण किया जायेगा।  उन्होने बताया कि जिला यमुनानगर में अबतक 20834 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है।  जिसमें 19273 लाभार्थियों को कल तक तथा आज 1561 लाभार्थियों का आज टीकाकरण किया गया है।  उन्होने बताया कि इसके चलते 6927 लाभार्थियों का पहली डॉज का तथा 4725 लाभार्थियों का दूसरी डॉज का टीकाकरण किया जा चुका है तथा 5391 वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण तथा 46 से 59 वर्ष तक के 393 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है तथा अभी टीकाकरण
सिविल सर्जन ने बताया कि कोविड-19 की भारतीय वैक्सीन पुरी तरह से सूरक्षित है तथा कोविड जैसी महामारी से लडने के लिये अत्यंत आवश्यक भी है।  इस लिये सभी लाभार्थियों से अपील है कि वे समय से कोरोना वैक्सीनेशन का पहला टीका अवश्य लगवायें तथा 28 दिनोंपरान्त दूसरे टीके की डॉज भी अवश्य लगवायें।  उन्होने लाभार्थियों से अपील की है कि टीकाकरण (दोनो डॉज लगने) के बाद भी कम से कम 14 दिनों तक सभी कोविड स बंधित दिशानिर्देशों का पालन करें।  जैसे – मास्क का पूर्ण प्रयोग, सामाजिक दूरी बनाये रखना, हाथों की साफ सफाई रखना आदि।  इसके साथ ही उन्होने बताया कि पूरे देशभर में कोविड वैक्सीन का टीकाकरण किया जा रहा है तथा किसी भी लाभार्थी को टीकाकरण के कारण किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना पडा है अत: सभी अपना टीकाकरण अवश्य करायें।
Twitter