यमुनानगर

नेहरू युवा केंद्र यमुनानगर के तत्वाधान में स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन -अधिकारी प्रितेश कुमार झवेरी

सच की ध्वनि(ब्यूरो) यमुनानगर, 19 मार्च(    ) नेहरू युवा केंद्र यमुनानगर के तत्वाधान में स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न गावों के युवा मण्डल के सदस्यों एवं राष्टï्रीय स्वयसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी प्रितेश कुमार झवेरी ने की।
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए जिला युवा अधिकारी ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम में खालसा कालेज से आए प्रोफेसर डॉ. उदयभान ने युवाओं को प्लास्टिक से होने वाली हानियों के बारे में बताया।  इसके साथ ही पब्लिक हेल्थ र्से रजनी गोयल ने  पानी के सदुप्रयोग और पानी को बचाने के तरीकों के बारे में बताया। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान से  तिजेन्द्र वालिया ने नशा सेवन से दूर रहने के लिए युवाओं को जागरूक किया इसके साथ ही संजीव, अंजूम  द्वारा शायरी के माध्यम से युवाओं को उत्साह के  साथ शिक्षा के ओर बढने के लिए प्रेरित किया। अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय से आर.डी.पी.एम बलिन्द्र कटारिया ने युवाओ को स्वच्छ व हरित वातावरण बनाने के लिए अपना पूर्ण योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में युवाओं ने बढचढ कर भाग लिया।
Twitter