यमुनानगर

दीवाली की तरह दीप जलाकर मनाए श्रीराम जन्मभूमि पूजन का दिनः मदन चौहान

मेयर चौहान ने हवन में डाली आहूति, शहरवासियों को बांटी मिठाईयां
 
श्रीराम जन्मभूमि भूमिपूजन पर शहर में हुए विभिन्न कार्यक्रमों में मेयर मदन चौहान ने की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत

यमुनानगर, 5 अगस्त (सच की ध्वनि): श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन से शहरवासियों में खुशी की लहर है। इस अवसर पर शहर में कई स्थानों पर जहां हवन यज्ञ किए गए, वहीं मिठाईयां बांट कर खुशी मनाई गई। नगर निगम मेयर मदन चौहान ने कई स्थानों पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने हवन यज्ञ में आहूति डाली और शहरवासियों को मिठाईयां वितरित की।  जगाधरी कोर्ट परिसर में एडवोकेट वीरेंदर कुमार डेहरिया द्वारा श्री राम मंदिर भूमि पूजन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मेयर मदन चौहान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने श्रीराम मंदिर भूमि पूजन की खुशी में मिठाईयां बांटी। इस दौरान उन्होंने एडवोकेट वीरेंद्र के कार्यालय का उद्घाटन भी किया। इसके बाद मेयर चौहान नगर निगम के वार्ड नंबर 10 में आजादनगर पहुंचे। यहां उन्होंने श्री राम मंदिर भूमि पूजन के शुभ अवसर को हर्षोल्लास के साथ श्रीराम भगतों के साथ लड्डू बांट कर खुशी मनाई। वहीं, आयोध्या में भगवान श्री राम चन्द्र के भव्य मंदिर भूमि पूजन के पावन पर्व पर मीना मार्केट एसोसिएशन द्वारा मार्केट में हवन यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मेयर चौहान ने हवन यज्ञ में आ‌हूति डालकर सुख शांति की कामना की। इसके बाद गीता भवन व न्यू मार्किट में आयोजित हवन यज्ञ कार्यक्रम में मेयर चौहान पहुंचे। यहां उन्होंने श्रीराम भगतों के साथ हवन यज्ञ में आहूति डाली। उनके साथ विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। मेयर चौहान ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि पर उनके मंदिर का निर्माण एतिहासिक रहेगा। करोड़ों भारतवासियों की इस अवसर की लंबे समय से प्रतिक्षा थी। उन्होंने लोगों को इस दिन को दिवाली की तरह दीप जलाकर व मिठाईयां बांटकर मनाने का आह्वान किया।

 

Twitter