महिला एवं किशोरी सम्मान योजना के तहत बीपीएल परिवार की महिला व किशोरियों को 10 से 45 वर्ष तक होगा सैनिटरी नैपकिन का मुफ्त वितरण
-मुख्यमंत्री ने प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दो योजनाओं का लघु सचिवालय में विडियो कांफ्रैंस के द्वारा शुभारम्भ किया
यमुनानगर, 5 अगस्त (सच की ध्वनि): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा द्वारा दो योजनाओं का लघु सचिवालय में विडियो कांफ्रैंस के द्वारा शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में महिला एवं किशोरी सम्मान योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवार की महिला व किशोरियों को 10 वर्ष से 45 वर्ष तक के लिए सैनिटरी नैपकिन का मुफ्त वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दूसरी योजना मुख्यमंत्री दुध उपहार योजना जिसके तहत एक वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों को दुध पिलाने वाली माताओं व गर्भवती महिलाओं के लिए फोर्टिफाईट मीठा सुगंधित मिल्क पाउडर का शुभारम्भ किया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि महिलाओं का स्वास्थ्य ठीक रहेगा तो बच्चों का स्वास्थ्य अपने आप ठीक रहेगा। उन्होंने महिलाओं में एनिमिया व छोटे बच्चों का स्वास्थ्य किस स्तर पर है इसकी जांच रखने के जिला के उपायुक्त को निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों के सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा व स्वावलम्बन के प्रति जागरूक रहें। उन्होंने बताया कि हमने परिवार पहचान पत्र का जो सभी व्यक्तियों को लाभ देना है इसके लिए सभी के स्वास्थ्य, अजीविका का स्तर डाटा वाईज इकठ्ठा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3 वर्ष से 5 वर्ष तक के कितने बच्चों को टीके लगे है तथा 5 वर्ष से 15 वर्ष तक के कितने बच्चे स्कूल जा रहे है। इन सभी कार्यो के लिए सबका साथ व सहयोग की भी आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सोनीपत जिले के प्रदीप को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि हरियाणा सरकार शिक्षा, स्वास्थ, सुरक्षा, स्वावलम्बन के साथ ही अब स्वाभिमान के साथ समाज को नई दिशा देने में अपनी जिम्मेवारी निभा रही हैं। बाल स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण के साथ ही एनिमिया जैसे रोग से दूरी बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है। इस मौके पर बालिकाओं को सैनिटरी नैपकिन व वीटा मिल्क का सुखा पाउडर वितरित किए। इस अवसर पर कार्यकारी जिला बाल सरंक्षण अधिकारी आंचल त्यागी, जिला कार्यक्रम अधिकारी रेणु नारंग, डब्ल्यू सीडीपीओ सीमा प्रसाद व अन्य गणमान्य व्यक्ति व बालिकाएं उपस्थित रही।