टॉप न्यूज़

पहले ट्रैफिक नियमों का पालन करना सीखें, फिर सड़क पर लेकर चलें वाहनःएसएचओ ट्रैफिक

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस की तरफ से बुधवार को केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‌जिसमें ट्रैफिक एसएचओ रामपाल व उप निरीक्षक शशि कुमार ने विद्यार्थियों के अलावा स्कूल स्टाफ को भी यातायात नियमों की पालना करना तथा तनाव मुक्त रहने के टिप्स दिए।

                    ट्रैफिक एसएचओ रामपाल ने विद्यार्थियों को बताया क‌ि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा निर्देशानुसार स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने कहा क‌ि वह सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का गंभीरता से पालन करें। बाइक चलाते समय सिर पर हेलमेट जरूर पहने। हेलमेट हादसा होने पर हमारे सिर में गंभीर चोट लगने से रक्षा करता है। जिन विद्यार्थियों की आयु 18 वर्ष से कम है वह वाहन का प्रयोग करने से बचे। अक्सर सड़कों पर देखा जा रहा है कि बुलेट व अन्य बाइक पर एक साथ स्कूल में पढ़ने वाले तीन से चार विद्यार्थी चल रहे हैं। वह बुलेट से पटाखे भी बजाते हैं और हुड़दंग भी मचाते हैं। यह ठीक नहीं है। ऐसा करने वालों पर पुलिस सख्ती कर रही है। कुछ दिन पहले ही ऐसी बुलेट के चालान काटे गए हैं। रामपाल ने कहा क‌ि नाबालिग को बाइक देने पर अब माता-पिता पर कार्रवाई की जाती है। यहां तक की उन्हें सजा भी हो सकती है। इसके अलावा रामपाल ने विद्यार्थियों को तनाव से दूर रहने की अपील की। अक्सर ज्यादा तनाव होना आत्महत्या का कारण बन सकता है। ऐसे समय में व्यक्ति को अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। उसका ध्यान रखना चाहिए। उसका तनाव से ध्यान बदलने के लिए परिवार के सदस्यों को उसके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बीताना चाहिए। तनावग्रस्त व्यक्ति को अपने नन्हें बच्चों के साथ अधिक समय बिताना चाहिए। बच्चों की हरकतें उसका ध्यान बदल देंगी। इसके अलावा वह साइबर ठगी से भी बचें। मोबाइल पर आने वाले किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचे। ऐसा करने से उनके मोबाइल की सारी जानकारी ठगों के पास चली जाती है। जिससे उनके हजारों, लाखों रुपये खातों से निकल जाते हैं।

           स्कूल की प्रिंसिपल विभा रानी ने कहा क‌ि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस ने जो जागरुकता कार्यक्रम शुरू किया है उसका विद्यार्थियों को काफी फायदा होगा। जागरुकता से ही हम सब किसी अनहोनी से बच सकते हैं।

Twitter