अखिल भारतीय स्थानीय स्वशासन संस्थान द्वारा अटल भूजल योजनान्तर्गत जिला स्तरीय क्षमता निर्माण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
अखिल भारतीय स्थानीय स्वशासन संस्थान द्वारा अटल भूजल योजनान्तर्गत जिला स्तरीय क्षमता निर्माण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जी.एम. कॉन्टिनेंटल में किया गया। इस कार्यक्रम में रवि शंकर मित्तल अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग-सह-नोडल अधिकारी अटल भूजल योजना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला परिषद कार्यालय, कृषि विभाग, लोक स्वास्थ्य, नेहरू युवा केंद्र, सौर ऊर्जा कार्यालय, डी.पी.एम.यू. अटल भूजल योजना के अधिकारी एवं कर्मचारी, प्रगतिशील किसान आदि मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय स्थानीय स्वशासन संस्थान के मास्टर ट्रेनरों ने वीडियो, अन्य गतिविधियों आदि के माध्यम से अटल भूजल योजना की संपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों एवं आम जनता से अनुरोध किया कि जिला यमुनानगर का भूजल स्तर तेजी से गिर रहा है और वह दिन दूर नहीं जब हमारे जिले में भी भूजल की समस्या उत्पन्न होगी। उन्होंने सभी किसानों से अनुरोध किया कि कम लागत वाली फसलें बोयें और ड्रिप एवं स्प्रिंकलर पद्धति से फसलों की बुआई करें, इससे पानी की बचत होगी और फसल भी बढ़ेगी। अटल भूजल योजना के तहत स्प्रिंकलर और ड्रिप पद्धति अपनाने पर सरकार 100 फीसदी सब्सिडी दे रही है, किसान को सिर्फ जीएसटी देना होगा। इस कार्यक्रम में डीपीएमयू व डीआईपी अटल भूजल योजना के कर्मचारी मौजूद रहे।