शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी शहर में 68.34 लाख रुपए की लागत से बनी सड़कों का किया उद्घाटन
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी शहर में 68.34 लाख रुपए की लागत से बनी सड़कों का किया उद्घाटन
यमुनानगर, 8 अगस्त (सच की ध्वनि)- शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल ने शुक्रवार देर शाम को जगाधरी शहर के विष्णु गार्डन एरिया में 30 लाख रूपए की लागत से जगदीश मदान के घर से लेकर सतीश कुमार के घर तक बनी सडक एवं जगाधरी विष्णु गार्डन में 38 लाख 34 हजार रुपए की लागत से गुरुद्वारा साहिब से लेकर बिलासपुर रोड तक बनी सड़क का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता प्रदुमन सिंह लाड्डी, मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, पार्षद प्रवीण शर्मा पिन्नी, अग्रवाल सभा प्रधान मनोज गुप्ता रहे।
शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल ने कहा कि उन्होंने चुनावों में वादा किया था कि जगाधरी शहर को विकसित शहरों की श्रेणी में लेकर आएंगे और वर्ष 2022 तक अपने किए हुए सभी वादों को पूरा करेंगें। उसी कड़ी के अंतर्गत जगाधरी शहर में लगभग 68 लाख रुपए की लागत से बनी दो नव निर्मित सडकों का उद्घाटन करके जनता को समर्पित किया गया। उन्होंने कहा कि जगाधरी शहर में करोड़ों रुपए की लागत से कई विकास कार्य चल रहे हैं, जो जल्दी ही पूर्ण होंगे और जनता को समर्पित कर दिए जाएंगें। उन्होंने कहा कि इस बार हरियाणा शिक्षा बोर्ड के 10 वीं एवं 12वीं के बहुत अच्छे रिजल्ट आए है और मैरिट में आए व पास हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में वन क्षेत्र को पौधारोपण करके बढ़ाया जा रहा है।
सड़को का उद्घाटन करने के पश्चात शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अग्रवाल सभा जगाधरी के प्रधान मनोज गुप्ता के यहां चाय कार्यक्रम पर शिरकत की व लोगों से मुलाकात करके उनका हाल चाल पूछा व कहा कि वो अपनी जनता के सुख-दुख में हर समय उनके साथ खड़े है। इसके उपरांत शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने प्रधान प्रदुमन सिंह लाड्डी के साथ विष्णु गार्डन में रहने वाली लड़की जो कि कक्षा 12 में 96 प्रतिशत नंबर लेकर मैरिट में आई है, उसके घर जाकर उसको बधाई व आर्शीवाद दिया व उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हरियाणा की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रही है।
इस दौरान मौके पर भाजपा नेता निशचल चैधरी, विष्णु गार्डन वेलफेयर एसोसिएशन प्रधान प्रदुमन सिंह लाड्डी, भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, पार्षद प्रवीण शर्मा पिन्नी, अग्रवाल सभा प्रधान मनोज गुप्ता, सरदार मेला सिंह, सविंदर सिंह चंडोक, गुरमुख सिंह गिल, पंकज मंगला, मास्टर इंदर राज कुमार, संजय सखूजा, देवेंद्र चावला, कुलजीत सिंह बक्शी, निंकुज गर्ग, एससी चानना, राज कुमार अरोड़ा, सुखबीर कौशिक एवं भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग उपस्थित रहे।