यमुनानगर

शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन लगातार 55वें दिन भी रहा जारी

शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन लगातार 55वें दिन भी रहा जारी

यमुनानगर, 8 अगस्त (सच की ध्वनि)- शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर जिला यमुनानगर के अध्यापकों द्वारा अपना क्रमिक अनशन एवं विरोध प्रदर्शन लगातार 55वें दिन भी जारी रखा गया। आज के अनशन की शुरुआत संयोजक सयुंक्त शिक्षक संघर्ष समिति राम स्वरूप शर्मा की अध्यक्षता में चार अध्यापकों करनैल सिंह, राजीव कुमार, सृष्टि राज शर्मा, नवनीत कुमार को माला पहना कर बिठाते हुए की गई। इसके पश्चात संयोजक संयुक्त शिक्षक संघर्ष समिति राम स्वरूप शर्मा व राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ नेता मनोज प्रजापत ने सरकार की बदनीति को उजागर करते कहा कि सरकार की नियति और नियत दोनांे में खोट हैं। जिस कारण सरकार इन निर्दोष अध्यापकों की दयनीय स्तिथि की तरफ ध्यान नहीं दे रही। एक तरफ हर दिन कोरोना के मरीज हजारों की संख्या में बढ़ रहे है वही सरकार पीटीआई की लिखित परीक्षा लेने के लिए अपनी जिद्द पर अड़ी है। आज सभी संगठनों की एक ही मांग यही है कि सरकार इस जिद्द को छोड़ मानवीय रुख अपनाते हुए इन अध्यापकों की सेवाएं पुनः बहाल करें। इस अवसर पर हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ जिला प्रधान कृष्ण लाल, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ जिला सचिव जगपाल सिंह, प्रीतम सिंह , संजीव वालिया ( प्रधान स्वराज संगठन), रजनीश कुमार, गुरचरण सिंह, अशोक कुमार, राजिंद्र सिंह, संजीव कुमार, दिलबाग सिंह, वीरेंद्र कुमार, सुनीता रानी, परमजीत कौर, नवदीप कौर, शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति जिला प्रधान यशवंत राणा आदि मौजूद रहे।

Twitter
06:32