यमुनानगर

जेल के डिप्टी सुपरिडेंट के नाम से फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर दोस्तों से मांगे पैसे

-पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ किया केस दर्ज
यमुनानगर, 26 अगस्त (सच की ध्वनि)- अज्ञात व्यक्ति ने जिला जेल के डिप्टी सुपरिडेंट के नाम से फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर उसके दोस्तों से पैसे की मांग की। जब जेल के डिप्टी सुपरिडेंट के पास उसके दोस्तों का फोन आया तो उसे इस बारे जानकारी मिली। उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार जिला जेल के डिप्टी सुपरिडेंट डॉ. राजीव कुमार ने शहर जगाधरी पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उसने फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाया हुआ है। उसने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके नाम से फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर उसके फेसबुक दोस्तों से पैसे की मांग करने लगा। उसके दोस्तों ने जब उससे फोन कर बात की तो उसे इस बारे पता चला। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 66 डी आईटी एक्ट के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

 

Twitter
04:35