शादी का झांसा देकर किशोरी को किया अगवा
-पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ किया केस दर्ज
यमुनानगर, 26 अगस्त (सच की ध्वनि)-
शहर की पुराना हमीदा कालोनी से एक युवक शादी का झांसा देकर किशोरी को अगवा करके ले गया। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपित युवक के खिलाफ केस दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार पुराना हमीदा निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 14 वर्षीय लड़की 24 अगस्त को किसी काम से बाहर गई थी। मगर उसके बाद वापस नहीं लौटी। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कुछ भी पता नहीं चला। जांच के दौरान उन्हें मालूम हुआ कि उसकी लड़की को पिरथीपुर निवासी हर्ष शादी का झांसा देकर अगवा करके ले गया है। उसने आरोपित के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।