अवैध देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस सहित, चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार
यमुनानगर, 25 अगस्त (सच की ध्वनि)- पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा-2 की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे दो चोरी की वारदातें सुलझी है । इसके अलावा एक अवैध हथियार भी बरामद हुआ है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अपराध शाखा-2 के इंचार्ज उप निरीक्षक मैहरूफ अली ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ फर्कपुर मंडेबर रोड पर घूम रहा है। इस सूचना पर उप निरीक्षक मोहन लाल, एएसआई गुरमीत सिंह, विपिन, राहुल व राजू राणा की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में जिसकी पहचान बिलासपुर निवासी लकी उर्फ लाला के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं दूसरी ओर टीम को सूचना मिली कि एक आरोपी चोरी की बाइक को बेचने के लिए बिलासपुर रोड पर घूम रहा है। मुख्य सिपाही अरुण योगेश संदीप की टीम ने बिलासपुर रोड स्थित गुलाब नगर चौक पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की। कुछ देर बाद एक युवक बाइक में आता दिखाई दिया। उसे रोककर पूछताछ की तो उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान बिलासपुर निवासी अमन के नाम से हुई। आरोपी से जो बाइक बरामद हुई है वह बाइक उसने 29 जुलाई को उप्पल मॉल के बाहर से चोरी की थी। दादूपुर निवासी देवेंद्र किसी काम से मॉल में आया था और बाइक खड़ी कर अंदर चला गया। आरोपी ने पीछे से उसकी बाइक चोरी कर ली। पूछताछ में पता चला कि लकी और अमन आपस में दोस्त हैं और दोनों चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। 1अगस्त की रात को दोनों आरोपियों ने खूंडेवाला गांव के गुरुद्वारा के ताले तोड़ कर वहां से पैसो से भरा गुल्लक चोरी कर लिया और उसमें से पैसे निकाल कर गुल्लक रास्ते में फेंक कर फरार हो गए। आरोपियों से करीब 2000 चोरी के बरामद हुए हैं । आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।