घर-घर जाकर काढ़ा वितरित किया
यमुनानगर, 12 सितम्बर(सच की ध्वनि)- आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायर्ड एसोसिएशन हरियाणा के उप-अध्यक्ष आरके वोहरा कोरोना से बचाव हेतु कार्य कर रहे हैं। आज उन्होंने अपने 89वें जन्म दिन पर लोगों की सहायता की। उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अपने द्वारा बनाया गया काढ़ा लोगों को दिया। उन्होंने 31 आदमियों के घर-घर जा कर इसका वितरण किया।