यमुनानगर

वेबसाइट पर अपलोड की गई प्रस्तावित कलेक्टर रेटस/दिशा निर्देश बारे आपत्ति होने पर 28 सितंबर तक दे सकते है एतराजात

यमुनानगर, 19 सितम्बर (सच की ध्वनि)- जिलाधीश मुकुल कुमार ने बताया कि यमुनानगर जिला की सभी तहसील/उपतहसील के वर्ष 2020-21 के प्रथम व द्वितीय फेस (01 अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2021) के लिए भूमि की विभिन्न किस्मों के प्रस्तावित कलैक्टर रेटस/दिशानिर्देश इस कार्यालय की वेबसाईट पर अपलोड कर दिए गए है। यदि किसी व्यक्ति विशेष को इन कलैक्टर रेटस/दिशानिर्देश बारे किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति हो तो इस कार्यालय की वेबसाईट http://www.yamunanagar.nic.in  पर देखकर अपने सुझाव/एतराजात विज्ञापन तिथि  28 सितम्बर 2020 सांय 3:00 बजे तक जिला राजस्व अधिकारी यमुनानगर के कार्यालय कमरा न0 314, द्वितीय तल, जिला सचिवालय यमुनानगर में स्वंय हाजिर या ई-मेल आई0डी0 droynr@hry.nic.in द्वारा दे सकते है। उन्होंने बताया कि समय अवधि उपरान्त किसी भी सुझाव/एतराजात पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

Twitter
00:28