नशे से बचने के लिए युवाओं के लिए खेल बहुत जरूरीः मदन चौहान
-मेयर मदन चौहान ने किया वॉलीबॉल ग्राउंड का उद्घाटन व मैच का शुभारंभ
-वॉलीबॉल प्रतियोगिता के चार मैचों में संजय विहार ने गोबिंदपुरा को 3-1 से हराया
यमुनानगर, 28 सितंबर(सच की ध्वनि): नगर निगम मेयर मदन चौहान ने संजय विहार कॉलोनी में बनाए गए वालीबॉल ग्राउंड का उद्घाटन किया। इसके बाद ग्राउंड में हुए पहले वालीबॉल मैच का शुभारंभ किया। ग्राउंड पर मेहमान टीम गोबिंदपुरा और मेजबान संजय विहार की टीमों के बीच चार मैच हुए। जिसमें संजय विहार की टीम ने तीन व गोबिंदपुरा की टीम ने एक मैच जीता। मेयर मदन चौहान व वशिष्ट अतिथि अंकुर जैन ने विजयी टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
संजय विहार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान कमल दहिया ने बताया कि कॉलोनी के बच्चों के लिए मनोरंजन और कसरत का कोई साधन न होने के कारण ग्राउंड बनाने की मांग लंबे समय से थी। जिसके बाद उन्होंने मेयर चौहान के समक्ष यह मामला रखा। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने सब सुविधा उपलब्ध करवाई और व्यतिगत दिलचस्पी लेते हुए इस ग्राउंड के लिए हर यथासंभव सहायता उपलब्ध करवाई। मेयर चौहान ने रिबन काट ग्राउंड का उद्घाटन कर इसे युवाओं को समर्पित किया। मेयर चौहान ने कहा कि एसोसिएशन की यह अच्छी पहल है। इससे युवा नशे व अन्य कुरीतियों की तरफ न बढ़कर खेलों में रूचि लेंगे। इससे उनका शारीरिक व मानसिक विकास होगा। ग्राउंड के उद्घाटन के बाद मेयर चौहान ने मैच का शुभारंभ किया। मैच खेल रही मेहमान टीम गोबिंदपुरा और मेजबान संजय विहार की टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।

पहले मैच में गोबिंदपुरा टीम ने कड़े संघर्ष के बाद संजय विहार की टीम को हराया। लेकिन इसके बाद संजय विहार की टीम ने लगातार तीन मैचों में गोबिंदपुरा की टीम ने हराकर जीत हासिल की। विजयी टीम के कप्तान एफएम खान को विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अंकुर जैन ने अपनी तरफ से ईनाम देकर होंसला अफजाई की। इस दौरान कॉलोनी वासियों ने मेयर मदन चौहान, वशिष्ट अतिथि अंकुर जैन और संजय विहार वेलफेयर एसोसिएशन प्रधान कमल दहिया का आभार प्रकट किया। मौके पर सिंह राम सैनी, सुशील धीमान, केपी सैनी, रामेश्वर पंजेटा, खान साहब, ज्ञान चंद, रामकिशन, अरुण यादव, विकास कुमार आदि मौजूद रहे।