पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में गांव मुंसिबल व गूंदियाना में हुए कार्यक्रम
यमुनानगर, 29 अक्तूबर(सच की ध्वनि): पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को गांव मुंसिबल व गूंदियाना में शहीद पुलिसकर्मियों के घर डीएसपी हेडक्वार्टर सुभाष चंद व डीएसपी रादौर रणधीर सिंह पहुंचे। दोनों गांवों में अलग-अलग कार्यक्रम हुए। जिसमें शहीदों के परिजनों को श्रद्धांजलि पत्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
गांव मुंसिंबल में आयोजित कार्यक्रम में डीएसपी हेडक्वार्टर सुभाष चंद पहुंचे। यहां उन्होंने शहीद सुरेश कुमार को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने आतंकी गतिविधियों का सामना करते हुए देश के लिए शहादत दी। पुलिस विभाग की ओर से उनके परिजनों को सम्मानित किया जा रहा है। इसके तहत गांवों में कार्यक्रम हो रहे हैं, ताकि युवा पीढ़ी को इन शहीदों के बारे में जानने का मौका मिले और वह इनसे प्रेरणा लें। वहीं गांव गूंदियाना में शहीद रघुबीर के परिजनों को सम्मानित किया गया। डीएसपी रादौर रणधीर सिंह ने कहा कि शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। इन्होंने देश व समाज के लिए बलिदान दिया। इनके परिवार को हमें भूलना नहीं चाहिए। इसलिए ही इस बार पुलिस स्मृति दिवस पर हर शहीद के स्वजनों के घर पहुंच रहे हैं। उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। शहीदों के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जानकारी दी जा रही है। जिससे युवा पीढ़ी उनकी शहादत को समझ सके और पता लगे कि उनके भी गांव से कोई शहीद हुआ है। जिससे वह खुद को गर्वांवित महसूस करें।