मनुष्य शरीर से नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मक स्वरूप में परिवर्तित करने में योग की अहम भूमिका है: कंवर पाल
यमुनानगर, 8 नवम्बर(सच की ध्वनि)- मनुष्य शरीर से नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मक स्वरूप में परिवर्तित करने में योग की अहम भूमिका है। निरंतर योग साधना से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। ऐसे में योग को जीवन में धारण करते हुए हम सुखद स्वास्थ्य की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं।
यह बात हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कही। वे रविवार को हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद एवं हरियाणा योग परिषद के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगाधरी के परिसर में हुए योग प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विडियो कांफ्रैस से प्रदेश भर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को अपना संदेश दिया।

प्रथम चरण के योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने शिविर में योग प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता के परिणामस्वरूप आज हम यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि योग शिक्षा व्यवस्था का अभिन्न अंग है और मौजूदा सरकार फिर से स्वास्थ्य सुधार की दिशा में कदम बढ़ाते हुए योग से आमजन को जोड़ने का सफल प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य शरीर से ही विकासात्मक गतिविधियों का उद्गम होता है और सकारात्मक दृष्टिकोण जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देता है। स्वस्थ्य शरीर के लिए योगासन अहम है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में योग साधना की अतुलनीय भागीदारी है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में योग साधना मनुष्य के स्वास्थ्य को सही रखने में बेहद जरूरी है। योग के माध्यम से ही निरंतर आसन करते हुए हम कोरोना से दूरी बनाने में अपनी सहभागिता निभा सकते हैं। आज पूरी दुनिया में योग के कारण भारत की पहचान कायम है और वैश्विक महामारी में हर पूरे धैर्य के साथ योग के बल पर कोरोना से मुकाबला करने में सक्षम हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को योग साधने करने की अपील भी की। उन्होंने योग प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित हुए डीपीई, पीटीआई व अन्य शिक्षकों को योग का मास्टर ट्रेनर बनने की शुभकामनाएं देते हुए सप्ताह भर हर पहलू से योग क्रियाएं सीखने का आह्वान किया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व राजकीय आदर्श संस्कृति प्राथमिक विद्यालय जगाधरी में पूर्ण किए गए विकास कार्यों का उद्धाटन भी किया। उपायुक्त मुकुल कुमार ने कार्यक्रम में शत-प्रतिशत परिणाम लाने वाले अध्यापकों, 10वीं व 12वीं कक्षा में अव्वल स्थानों पर आने वाले व परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया।

इस अवसर पर हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन राम निवास गर्ग, उपायुक्त मुकुल कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी नमीता कौशिक, उप जिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार धीमान सहित शिक्षा विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।