यमुनानगर

चाइल्डलाइन से दोस्ती मुहिम में बच्चों ने की जम कर पतंगबाजी

यमुनानगर, 21 नवम्बर(सच की ध्वनि): चैरिटेबल महिला एवं बाल विकास केन्द्र के द्वारा ‘इच वन टीच वन’ के सहयोग से चलाये जा रहे जरूरतमंदों बच्चों के मुफ्त शिक्षा केन्द्र में चाइल्ड लाइन टीम ने बच्चों के साथ चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन किया। साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस पर बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर संस्था की संस्थापक अल्का शर्मा ने कहा कि हम सभी को बच्चों के अधिकारों की वकालत करने हेतु उन्हें बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करना चाहिए। बच्चे हमारे देश का भविष्य है। अगर बच्चे अपने अधिकारों से वंचित रह जाएंगे तो एक बेहतर दुनिया का निर्माण किस तरह होगा। इसके लिए सभी बच्चों को उनको उनका जीवन जीने का अधिकार, संरक्षण का अधिकार, सहभागिता का अधिकार और उनके विकास का अधिकार है। संस्था की सदस्य मीनू तलूजा ने कहा कि सभी बच्चे देश के विकास की नींव है। अगर हमें देश का भविष्य संवारना है तो बच्चों को तंदुरुस्त और साक्षर बनाना होगा। बच्चों को अपने परिवार की भाषा और तौर तरीकों को सीखने का पूरा अधिकार है। चाइल्ड लाइन की निर्देशिका डॉ अंजु वाजपेई ने कहा कि जो परिवार अपने बच्चों का भरण पोषण करने में असमर्थ हैं उनको आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना सरकार का दायित्व है। बाल अधिकारों के अनुसार बचपन अर्थात उनके शारीरिक और मानसिक अपरिपक्वता के दौरान बच्चों को कानूनी सुरक्षा प्रदान करना, उनकी देखभाल और संरक्षण करना हम सभी का दायित्व है। चाइल्ड लाइन के समन्वयक भानू प्रताप ने कहा कि जब भी किसी भी बच्चे को कोई भी परेशानी हो उसके लिए चाइल्ड लाइन 1098 पर इसकी सूचना दी जा सकती है। जिससे सभी बच्चों को उनका अधिकार दिलाया जा सके। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को यौन विषयों को लेकर जागरूक करने हेतु कोमल मूवी का प्रीमीयर दिखाकर उनको सुरक्षित स्पर्श व असुरक्षित स्पर्श के बारे में विस्तार से समझाया। सभी बच्चों के साथ पतंग बाजी का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी बच्चों को मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए गए।

Twitter
09:15