यमुनानगर

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में चार चरणों में दाखिला प्रक्रिया हुई पूर्ण

यमुनानगर, 21 नवम्बर(सच की ध्वनि): राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य ने बताया कि संस्थान में चार चरणों में दाखिला प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और अब तक 876 प्रार्थियों का दाखिला हुआ है। जिस प्रार्थी का दाखिला पांचवे चरण में हो गया है वो 21 नवम्बर, 2020 से 24 नवम्बर 2020 तक आनलाईन फीस भर कर अपनी सीट कन्फर्म करें। प्रार्थी विभाग द्वारा चलाई जा रही  ड्यूल सिस्टम ट्रैनिंग की स्कीम में भी दाखिला ले सकते है। डीएसटी में दाखिला लेने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष थी, लेकिन विभाग द्वारा गैर खतरनाक उद्योगों के साथ डीएसटी स्कीम में समझौते के तहत व्यवसायों में 14 वर्ष से अधिक आयु वाले छात्र भी दाखिला से सकेंगे।
पांचवी आनलाईन दाखिला काउंसलिंग के पश्चात रिक्त सीटों  के प्रति आवेदन विभागीय वैबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यू डब्ल्यू डाट आईटीआई हरियाणा डाट जीओवी डाट इन पर 20 नवम्बर, 2020 से 28 नवम्बर, 2020 तक आनलाईन किये जायेंगे। नये एवं पूर्व में किये गये आवेदनों को छठी काउंसलिंग में शामिल किया जायेगा, जिसका कार्यक्रम में 27 नवम्बर, 2020 को दोपहर 12:00 बजे तक रिक्त सीटों को दर्शाया जायेगा,  28 नवम्बर, 2020 से 30 नवम्बर, 2020 तक पोर्टल पर ट्रेड/ओपशन भरे जायेंगे,  02 दिसम्बर, 2020 को सांय 03:00 बजे तक प्रार्थियों को सीट अलाटमेंट होगी तथा 03 दिसम्बर, 2020 व 04 दिसम्बर, 2020 को सीट अलाटमेंट होने उपरांन्त प्रार्थियों के दस्तावेजों को आईटीआई स्तर पर आनलाईन चैक किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 03 दिसम्बर, 2020 से 07 दिसम्बर, 2020 तक राजकीय आईटीआई में दाखिले प्राप्त कर चुके प्रार्थियों द्वारा आनलाईन (नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/गूगल पे/ पेटीएम) दाखिला फीस जमा कराई जानी है। इसके साथ संस्थान में सत्र 2018-19 में दाखिल दो वर्षीय व्यवसायों में द्वितीय वर्ष के छात्रों व सत्र 2019-20 में दाखिल एक वर्षीय व्यवसाय में दाखिल छात्रों की  23 नवम्बर, 2020 से प्रैक्टिकल तथा इन्जि. ड्राईंग विषय की परीक्षायें भी आरम्भ हो रही है।
Twitter
15:15