यमुनानगर

हमें अपने संविधान का आदर और पालन निष्ठापूर्वक करना चाहिए: कंग

यमुनानगर, 26 नवम्बर(सच की ध्वनि): गुरु नानक खालसा कालेज की एनएसएस व एनसीसी इकाईयों द्वारा भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों एवं कालेज स्टाफ को शपथ दिलवाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कालेज प्राचार्य डॉ मेजर एचएस कंग ने कहा कि 26 नवम्बर, 1949 को अपने देश का संविधन दो साल ग्यारह माह और 18 दिनों के अथक प्रयासों से बन कर तैयार हुआ था। इसलिए यह दिवस संविधान दिवस के रुप में हम मनाते हैं। उन्होंने बताया कि संविधान निर्माण सभा की प्रारुप समिति के अध्यक्ष तथा बहुत ही विद्वान डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती 2015 से आज का दिन संविधान दिवस के रुप में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संविधान एक देश का वह मार्गदर्शक दस्तावेज होता है जिस पर एक देश की सारी व्यवस्थाओं को चलना होता है। मंच का संचालन डा. उदयभान सिंह ने किया। मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. विनय चंदेल ने कहा कि हमें अपने संविधान का आदर और पालन निष्ठापूर्वक करना चाहिए और संविधान में बताये गए निर्देशों के दायरे में रहते हुए देश हित मे कार्य करे। साथ ही इस अवसर पर एनएसएस व एनसीसी इकाईयों के विद्यार्थियों के द्वारा कालेज के आसपास की कालोनियों में संविधान दिवस की जानकारी दी गई तथा कोरोना से सावधान रहते हुए मास्क का उपयोग हाथों को बार-बार सैनेटाईज करने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने की भी अपील की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डा. रवि कपूर, डा. बलजीत सिंह, डा. तिलक राज, डा. रामेश्वर दास, डा. अमरजीत सिंह, प्रशिक्षक स. सुखचैन सिंह व अन्य उपस्थित रहे।
Twitter
20:55