यमुनानगर

एसडी पब्लिक स्कूल की प्रबंधक कमेटी, टीचर्स व कर्मचारियों को लगा कोरोना वैक्सीन का टीका।

सच की ध्वनि(ब्यूरो) यमुनानगर, 5 अप्रैल (  )- एसडी पब्लिक स्कूल की प्रबंधक कमेटी, टीचर्स व कर्मचारियों को लगा कोरोना वैक्सीन का टीका। एसडी पब्लिक स्कूल के सह सचिव मनोज गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया आज 5 अप्रैल को  कोरोना वैक्सीनेशन का स्पेशल कैंप एसडी पब्लिक स्कूल जगाधरी के प्रांगण में लगाया गया जिसमें एसडी पब्लिक स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य, स्कूल में कार्यरत अध्यापक अध्यापिकाओं, कर्मचारियों ने जोकि 45 वर्ष से ऊपर के 130 व्यक्तियों कोरोना वैक्सीनेशन का का टीका लगवाया गया। कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प डॉक्टर विजय विवेक की देखरेख में लगाया गया।
डॉ. विजय विवेक ने बताया कि एसडी पब्लिक स्कूल जगधारी के सभी स्टाफ सदस्यों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। टीकाकरण के पश्चात सभी व्यक्तियों को आधे घंटे का लिए विश्राम दिया गया व डाक्टरों की देखरेख में रखा गया। कोरोना वैक्सीनेशन का किसी भी अध्यापक, कर्मचारी पर कोई भी विपरीत प्रभाव नहीं हुआ। सभी स्वास्थ व खुश रहे इस दौरान एसडी पब्लिक स्कूल सह सचिव मनोज गुप्ता, सह प्रबंधक राजेश गोयल, खजांची प्रदीप गुप्ता, सदस्य अरुण मित्तल, सदस्य आशुतोष मित्तल, प्रधानाचार्य ऊषा शर्मा मौजूद रही।
Twitter