यमुनानगर

प्रतिबंधित नशीली दवाइयों सहित एक काबू

यमुनानगर, 5 अगस्त (सच की ध्वनि):

पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार जिला में नशा तस्करी करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में  जिला की एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने प्रतिबंधित  नशीली दवाइयों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ थाना  छछरौली केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक  हिरासत में भेज दिया। एंटी नारकोटिक सैल के इंचार्ज  निरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चुहुडपुर बस स्टैंड पर प्रतिबंधित दवाइयों के साथ घूम रहा है। इस सूचना पर एएसआई राजेश, एएसआई रणबीर, एएसआई जसबीर, पंकज, अमरजीत, राजेंद्र व महिला पुलिसकर्मी मनजीत कौर की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट पीडब्ल्यूडी के एसडीई अनिल कांबोज को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से 555 गोलियां बिकलेम की बरामद हुई। मौके पर ड्रग कंट्रोलर प्रवीण कुमार को बुलाया गया। जिन्होंने आकर आरोपी से बरामद की गई दवाइयों की जांच की जिसमें पता चला कि जो दवाइयां आरोपी से पकड़ी गई है उनको लाने, ले जाने वा रखने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। आरोपी की पहचान चुहुड पुर निवासी रजनीश पुत्र जय चंद के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाना छछरौली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा।

Twitter
04:51