यमुनानगर

स्वास्ति राणा ने जीता गोल्ड

स्वास्ति राणा ने जीता गोल्ड

हाल ही में हुई आई. एस. के. एफ इंटरनेशनल शॉतोकोन कराटे फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा अपना 23rd ऑल इंडिया शोतो कप 2024 नेशनल चैंपियनशिप हरियाणा के कुरुक्षेत्र राज्य की जाट धर्मशाला में आयोजित करवाया गया |
इस प्रतियोगिता में हमारी यमुनानगर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए छछरौली गांव की 7 वर्षीय कराटे खिलाड़ी स्वास्ति राणा ने कुमीते इवेंट में अपने सभी प्रतिद्वंदियों को हराया और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया | स्वास्ति राणा पहले भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत चुकी है और अपने माता-पिता का नाम रोशन कर चुकी है | नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर स्वास्ति के पूरे परिवार में खुशी का माहौल है और आसपास के सभी लोग भी इससे प्रभावित हुए हैं अब अब स्वास्ति से प्रेरित होकर उसके आसपास के बच्चे भी कराटे सीखने में रुचि दिखा रहे हैं ताकि वह भी स्वास्ति की ही तरह अपने माता-पिता का, गली मोहल्ले का, राज्य का नाम रोशन कर सके |
इस प्रतियोगिता में लगभग सभी राज्यों के 1500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया यह खिलाड़ी तमिलनाडु बंगाल कोलकाता उड़ीसा असम पंजाब महाराष्ट्र हरियाणा दिल्ली बिहार उत्तर प्रदेश से आए थे |

Twitter
05:05