यमुनानगर

जिला बार एसोसिएशन जगाधरी (यमुनानगर) के सभागार में एक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें जिला न्यायालय जगाधरी में आए नए न्यायाधीश माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश का अभिनंदन किया गया।  

यमुनानगर, 8 जुलाई- जिला बार एसोसिएशन के प्रधान अरुण ढांडा ने बताया कि जिला बार एसोसिएशन जगाधरी (यमुनानगर) के सभागार में एक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें जिला न्यायालय जगाधरी में आए नए न्यायाधीश माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद, प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट जगजीत सिंह, एसीजेएम सुश्री दीक्षा दास रंगा, एसीजे (एसडी) सुश्री सुमित्रा कादियान, सीजे (जेडी) हरलीन कौर, सीजे (जेडी) ऋषभ अग्रवाल, सीजे (जेडी) नेहा सिंह का पुष्पगुच्छ द्वारा बार के प्रधान अरूण ढाण्डा व उनकी कार्यकारिणी द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया गया।  
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चन्द्र डिमरी अन्य सभी जज साहिबानों के साथ सम्मिलित हुए। जिला बार एसोसिएशन जगाधरी के प्रधान अरुण ढांडा द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई और माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अन्य सभी जज साहिबानों का आज के समारोह में पहुंचने पर हार्दिक अभिनंदन व स्वागत किया। कार्यक्रम का मंच संचालन बार के महासचिव अभिषेक बागड़ ने किया। कार्यक्रम के उपरांत सभी सदस्यों ने जलपान ग्रहण किया।
इस अवसर पर उप-प्रधान रविन्द्र सिंह संधू, सह-सचिव शानु शर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सैनी, पूर्व प्रधान जिले सिंह, पूर्व प्रधान यशपाल सिंह रजेड़ी, पूर्व प्रधान धूम सिंह काम्बोज, पूर्व प्रधान पवन कुमार पुनिया, करनैल सिंह जगूड़ी, गुरशरण सिंह रिन आदि अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

Twitter