यमुनानगर

प्रधानमन्त्री मतस्य संपदा योजना के तहत 499.10 लाख के प्रोजेक्ट पारित किए, मतस्य किसानों को मिलेगा लाभ

प्रधानमन्त्री मतस्य संपदा योजना के तहत 499.10 लाख के प्रोजेक्ट पारित किए, मतस्य किसानों को मिलेगा लाभ

यमुनानगर, 21 अगस्त (सच की ध्वनि)- उपायुक्त मुकुल कुमार ने अपने कार्यालय में प्रथम जिला स्तरीय कमेटी, प्रधानमंत्री मतस्य संपदा योजना वर्ष 2020-21 के बारे में बैठक ली। उपायुक्त की अध्यक्षता में सभी सदस्यों ने प्रधानमन्त्री मतस्य संपदा योजना के धनराशि 499.10 लाख के प्रोजेक्ट पारित किए, जिससे जिला के मतस्य किसानों को लाभ मिलेगा। उपायुक्त मुकुल कुमार को जिला मतस्य अधिकारी अजय सिन्हा ने सर्वप्रथम नीली क्रांति के तहत वर्ष 2014-15 से वर्ष 2019-20 तक हुई प्रगति बारे पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 में जिला के लिए 499.10 लाख रूपये राशि के प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए, जिसमें जिला के मतस्य किसानों के लिए विभिन्न मतस्य गतिविधियों में 216.948 लाख रूपये अनुदान राशि का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि अनुदान राशि में केन्द्र सरकार द्वारा 216.948 लाख रूपये व राज्य सरकार से 86.778 लाख रूपये मिलेंगे तथा लाभार्थियों को योगदान राशि 282.25 लाख रूपये रहेगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न स्कीमों के तहत नीजि जमीन पर तालाब खुदाई, आरएएस, बायोफ्लाक, ऑटो रिक्शा व साईकिल का प्रावधान है। इस योजना से रोजगार के अवसर बढेंगंे तथा जिला में मतस्य किसानों की आमदनी के साधन बढेंगंे। इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ नवीन आहुजा, डीडीएम नाबार्ड कुशलदीप, कृषि उपनिदेशक, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियन्ता हरिदेव काम्बोज, एलडीएम रणधीर सिंह, डा. सुरेन्द्र यादव, जिला मत्स्य अधिकारी डा. अजय सिन्हा, मतस्य पालक बुधराम आदि मौजूद रहे।

Twitter