शताब्दी महाविद्यालय में विज्ञापन अभियान और विज्ञापन एजेंसी पर एक्सटेंशन लेक्चर
सच की ध्वनि । रिपोर्ट अजय वर्मा । डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय के पत्रकारिता विभाग द्वारा विज्ञापन अभियान और विज्ञापन एजेंसी विषय पर एक एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता व् अतिथि डॉ. शालिनी खुराना रहीं | डॉ. खुराना राजकीय कन्या महाविद्यालय फरीदाबाद के पत्रकारिता विभाग में सहायक प्रवक्ता के रूप में कार्यरत हैं | इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को विभन्न तरह के विज्ञापन बनाने के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया व इससे जुड़े लोगों की विशेषज्ञता से अवगत कराना रहा |
छात्रों को सम्बोधित करते हुए डॉ. शालिनी ने विज्ञापन प्रक्रिया, कौशल, उपकरण तथा कारक से जुड़े सभी विषयों पर बारीकी से चर्चा की। उन्होंने फीड फॉरवर्ड स्टडी को समझाने के लिए दैनिक भास्कर का उदाहरण पेश किया कि अखबार ने लांच से पहले यह शोध करवाया कि लोग एक अखबार में किन-किन विषयों को पढ़ना चाहते हैं | कैसे बड़ी-बड़ी कंपनिया कैडबरी, नेस्ले, फेविकोल, ब्लिंकिट प्रतिस्पर्धात्मक रूप से ग्राहकों की जरूरत व मनोविज्ञान से जुड़े पहलुओं को टारगेट करती हैं | इन सभी ने अपने बेहतरीन विज्ञापन प्रसारण रणनीतियों और अपने जनसंचार टीम से भारत में अपनी पकड़ बना रखी है। विज्ञापन एजेंसी से जुड़े विभन्न विभागों और उनकी कार्यप्रणालियों का भी जिक्र उन्होंने किया |
इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. विजयवंती के कुशल निर्देशन में हुआ। प्राचार्या ने अपने सम्बोधन में छात्रों को कहा कि इस तरह के आयोजन आपकी भागीदारी मात्र से सफल नहीं होते बल्कि तब सफल होते हैं जब आप सार्थक प्रश्न करके अपनी जिज्ञासाओं को शांत करते हो | सहायक प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह ने स्वागत वक्तव्य व एक्सटेंशन लेक्चर के विषय की भूमिका रखी | इस एक्सटेंशन लेक्चर की संयोजिका जनसंचार एवं पत्रकारिता विभागाध्यक्ष रचना कसाना रहीं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों व् छात्रों का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में पत्रकारिता विभाग की कोऑर्डिनेटर डॉ. शिवानी तंवर, हिंदी विभाग से देवदत्त, अंग्रेजी विभाग से खुशबू आदि मौजूद रहे।