यमुनानगर

अखिल भारतीय राजभर समाज युवा संगठन द्वारा शिव भक्त कांवड़ियों के स्वागत में सेवा शिविर का आयोजन किया गया।

यमुनानगर वीरवार सुबह 9 बजे सहारनपुर रोड़, कलानौर नाके पर अखिल भारतीय राजभर समाज युवा संगठन द्वारा शिव भक्त कांवड़ियों के स्वागत में सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भक्तो को केले और लेमन जीरा की बोतले आवंटित की गई। कार्यक्रम प्रधान नीरज राजभर जी की देखरेख में सम्पन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक उपप्रधान संतोष राजभर जी और युवा साथी मिथुन राजभर जी रहे। प्रधान नीरज राजभर जी ने सभी युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि समाज की सेवा करना हर मनुष्य का परम धर्म है, और सावन के इस पावन पर्व के महीने में कांवड़ियों की सेवा करना राजभर समाज के लिए बहुत ही गौरव की बात है। शिव भक्तों की सेवा करना ही शिव की सेवा करने के बराबर है। इसके साथ सभी देशवासियों को शिवरात्रि की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। इस दौरान
अध्यक्ष वीके राजभर जी, उपाध्यक्ष रामजीत राजभर जी, राजा राजभर, शिन्टू राजभर, शंकर राजभर, मनीष राजभर, आशीष राजभर, अतुल राजभर, राहुल राजभर, अनिल राजभर, मनीष राजभर, प्रमोद राजभर उपस्थित रहे।

Twitter
14:17