यमुनानगर

स्पेशल सेल की टीम ने ट्रैक्टरों की बैटरियां चोरी करने के मामले में एक आरोपी को लिया प्रोडक्शन वारंट पर


स्पेशल सेल की टीम ने ट्रैक्टरों की बैटरियां चोरी करने के मामले में एक आरोपी को लिया प्रोडक्शन वारंट पर।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कमल दीप गोयल ने जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए स्पेशल सेल की टीम ने ट्रैक्टरों की बैटरियां चोरी करने के मामले में एक आरोपी को लिया माननीय अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पुलिस निर्माण पर लिया गया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
इंचार्ज अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 7 जुलाई 25 को गांव माड खेड़ी निवासी अनिल कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसके घर के बाहर उसका व उन्हीं के गांव के कर्ण सिंह का ट्रैक्टर खड़ा था उनके ट्रैक्टरों से कोई नाम पता ना मालूम व्यक्ति बैटरियां चोरी करके ले गया है। इस शिकायत पर संबंधित थाना में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए उप निरीक्षक राजकुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। तफ्तीश के दौरान टीम को सुचना प्राप्त हुई कि आरोपी गाँव छोटा लापरा वासी अकरम पुत्र मोइन उर्फ काला एक मुकदमे में जिला जेल जगाधरी मे बंद है। आरोपी को माननीय अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से 2 बैटरियां व नगदी बरामद की गई। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी से बैटरी चोरी की कुल 11 वारदातों का खुलासा हुआ है।

Twitter