ट्रेड टैक्स को समाप्त करने का नोटिफिकेशन जारी करने की मांग, व्यापारियों ने मेयर को दिया ज्ञापन
ट्रेड टैक्स को समाप्त करने का नोटिफिकेशन जारी करने की मांग, व्यापारियों ने मेयर को दिया ज्ञापन
यमुनानगर, 14 अगस्त (सच की ध्वनि)- खाद्य पूर्ति व्यापार संघ ने शुक्रवार को नगर निगम मेयर मदन चौहान को ज्ञापन दिया। इसमें उन्होंने सरकार द्वारा ट्रेड टैक्स समाप्त करने का नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की। मेयर मदन चौहान ने इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात कर जल्द से जल्द मांग पूरी करने का आश्वासन दिया। मेयर चौहान को दिए ज्ञापन में संघ के जिला अध्यक्ष राजेश सेठ ने कहा कि जनवरी माह में हरियाणा सरकार द्वारा ट्रेड टैक्स को समाप्त करने की घोषणा की गई थी। जिस राहत से सभी व्यापारियों में उत्साह था। लेकिन अभी तक ट्रेड टैक्स की नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई। जिसके चलते उन्हें नोटिस भेजे जा रहे है। उन्होंने मेयर चौहान को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द नोटिफिकेशन जारी करने और तब तक उन्हें कोई नोटिस नहीं भेजने की मांग की। मौके पर कमलप्रीत सिंह, गुलशन करवल, विरेंद्र वधवा, अनिल वोहरा, लोकेश बंसल, गौरव गर्ग, अश्वनी भारद्वाज, नितिन भाटिया, संजय सेठ आदि मौजूद रहे।
