शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन लगातार 65वें दिन भी रहा जारी
शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन लगातार 65वें दिन भी रहा जारी
यमुनानगर, 18 अगस्त (सच की ध्वनि)- हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर जिला यमुनानगर के अध्यापकों द्वारा अपना क्रमिक अनशन एवं विरोध प्रदर्शन कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव सम्बंधित हिदायतों को ध्यान में रखते हुए लगातार 65वें दिन भी जारी रखा गया। आज के अनशन की शुरुआत संयोजक सयुंक्त शिक्षक संघर्ष समिति रामस्वरूप शर्मा द्वारा चार अध्यापकों संजय मोर, राजीव कुमार, करनैल सिंह और प्रभात को माला पहनाकर बैठाते हुए की। आज रामस्वरुप शर्मा व हुकम सिंह ने सरकार द्वारा नीचता पूर्वक व राजनीतिक द्वेष भावना से किए गए कार्य की कठोर शब्दों में निंदा की। सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। साथ ही सरकार से इन अध्यापकों की सेवाएं जल्द बहाल करने की मांग की। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक संघ जिला प्रधान कृष्ण लाल, सीटू नेता विनोद त्यागी, प्रीतम सिंह बालियान, संजीव कुमार, राहुल काम्बोज, जय किशन राजकीय प्रथमिक शिक्षक संघ, पवन कुमार, आंगनबाड़ी जिला सचिव मीनाक्षी, सुरेंद्र सिंह, शरीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान जिला प्रधान यशवंत राणा आदि मौजूद रहे।
