यमुनानगर

पहला सुख निरोगी काया- बाजपेयी

यमुनानगर, 28 अगस्त (सच की ध्वनि)- महाराजा अग्रसैन महाविद्यालय में भारत सरकार के निर्देशानुसार एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विजय चावला एवं डॉ. राखी के नेतृत्व में फिट इण्डिया कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कॉलेज प्राचार्य डॉ. पी.के. बाजपेयी द्वारा की गई। डॉ. बाजपेयी ने फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत स्वस्थ रहने के गुर बताए। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा ‘जो फिट है वो हिट है’। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चावला ने स्वयं के जीवन से जुड़े उदाहरण देते हुए कहा कि आज के समय में साईकलिंग सबसे बढ़िया और आसान फिट रहने का माध्यम है। डॉ. चावला ने कहा जो डेली चार से पांच किलोमीटर साईकलिंग उसके बीमारियों जैसे शुगर, रक्तचाप, हार्ट टैक होने की उम्मीद काफी हद तक कम हो जाती है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राखी ने बताया कि फिट इण्डिया कार्यक्रम के प्रथम दिन विद्यार्थियों को योगा करने एवं उसकी फोटो ग्रुप या ई-मेल पर अपलोड़ करने के लिए बोला डॉ. राखी ने बताया कि विद्यार्थियों ने बडे़ उत्साह के साथ फोटो भेजे। कार्यक्रम के अन्त में डॉ. चावला ने विद्यार्थियों को 2 अक्तूबर तक की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी।

Twitter