ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन की हाउस मीटिंग हुई
यमुनानगर, 22 सितंबर(सच की ध्वनि): रोडवेज वर्कशॉप में ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन कार्यालय में यूनियन की हाउस मीटिंग हुई। जिसकी अध्यक्षता डिपो प्रधान राजिन्द्र काम्बोज ने की। मीटिंग में राज्य प्रधान हरि नारायण शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर राजिन्द्र कांबोज ने कहा कि यूनियन की माँगों के संदर्भ में रोडवेज महाप्रबंधक को माँग पत्र सौंपा गया था। महाप्रबंधक द्वारा यूनियन से वार्ता किए बिना ही माँग पत्र का जवाब दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा करके महाप्रबंधक ने अपने अड़ियल रवैये का प्रमाण दिया है। यूनियन द्वारा दिए गए मांग पत्र पर दर्शाए गए कार्यों को ना करके यूनियन को एक पत्र दे दिया है।जिसमें सब कुछ एकतरफा झूठ लिखा है। उन्होंने बताया कि मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि महाप्रबंधक को एक नोटिस दिया जाएगा। जिसमें यूनियन मांग करती है कि महाप्रबंधक एक सप्ताह के अंदर यूनियन से वार्ता करके कर्मचारियों की समस्याओं का हल करें। अन्यथा यूनियन आगामी कोई भी निर्णय लेने में स्वतंत्र होगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी महाप्रबंधक व प्रशासन की होगी। इस मौके पर डिपो उपप्रधान जगजीत सिंह, उपप्रधान रणजीत सैनी, चेयरमैन भवानी दत्त भट्ट, सचिव धर्मेंद्र कादयान, कोषाध्यक्ष सुखबीर सिंह, उप प्रधान तेजेंद्र गुर्जर, ऑडिटर अमन कुमार, प्रदीप शर्मा, कमल जोगी, राज कुमार फोगाट, मास्टर सुरेंद्र सिंह, धर्म सिंह, राजपाल, ईसम सिंह, दिलबाग सिंह, रोहताश कुमार व अन्य उपस्थित रहे।