यमुनानगर

सरकार ने किसानों के हित में धान की निर्धारित प्रति एकड़ उत्पादकता को 25 क्विंटल से बढ़ाकर किया 30 क्विंटल: डीसी

यमुनानगर, 30 सितम्बर(सच की ध्वनि)-उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों के हित में धान की निर्धारित प्रति एकड़ उत्पादकता को 25 क्विंटल से बढ़ाकर 30 क्विंटल कर दी है और साथ में यदि कोई किसान मंडी में 10 प्रतिशत अतिरिक्त धान लेकर आता है तो उसे भी खरीदा जाएगा। यह सीमा जो पहले 25 क्विंटल थी उसे बढ़ाकर 33 क्विंटल कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने खरीद एजेंसियों को सख्त आदेश दिए कि जहां पर धान की खरीद हो चुकी है, वहां कल से ही उठान करवाया जाए।
उपायुक्त ने बताया कि सीमांत किसानों के बारे में मेरी फसल-मेरी ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण 5 अक्तूबर 2020 से शुरू किया जाएगा और इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मंडी स्तर पर कल से ही मंडी सचिव व आढ़ती अपने स्तर पर 25 प्रतिशत किसानों को बुला सकेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों को खरीद प्रकिया में किसी प्रकार से कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
Twitter