शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन लगातार 51वें दिन रहा जारी
-जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
यमुनानगर, 4
अगस्त (सच की ध्वनि)-
हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर जिला यमुनानगर के अध्यापकों द्वारा अपना क्रमिक अनशन एवं विरोध प्रदर्शन कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव सम्बंधित हिदायतों को ध्यान में रखते हुए लगातार 51वें दिन भी जारी रखा गया। आज के अनशन की शुरुआत
संयोजक सयुंक्त शिक्षक संघर्ष समिति रामस्वरूप शर्मा की अध्यक्षता में चार अध्यापकों राजीव
कुमार, सतप्रकाश पोसवाल, सुंदरलाल, संजीव कुमार को माला पहना कर बिठाते हुए की गई। इस
दौरान राम
स्वरूप शर्मा, सुरेश शास्त्री, प्रिंसिपल हुकम सिंह, विनोद त्यागी ने कहा कि बर्खास्त पीटीआई इस कोरोना महामारी के चलते 51 दिनों से सडकों पर घूम रहे हैं। सरकार इस बारे में कुछ नहीं सोच रही। सरकार की इस हठधर्मिता को लेकर सभी शिक्षकों सभी संगठनों में भारी रोष है जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। इसके पश्चात
शारीरिक शिक्षक संघर्ष की राज्य कार्यकारणी के निर्देशानुसार चौधरी रंगी राम पर दर्ज मुकदमा खारिज करने, कानूनी रास्ता अपनाते हुए विधानसभा में अध्यादेश लाकर 1983 पीटीआई अध्यापकों की पुनः बहाली करने व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 23-08-2020 को रखी गई परीक्षा रद्द करने के लिए उपयुक्त महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक संघ जिला प्रधान कृष्ण लाल, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ जिला प्रधान राकेश धनखड़, सचिव जगपाल, संजय काम्बोज, प्रीतम सिंह, राय सिंह, बलिंद्र सिंह, राजिंद्र सिंह, सुरिन्द्र सिंह, गुरचरण सिंह, सेवा निवृत्त मुख्याध्यापक अनुरोध कुमार, रोशन काम्बोज, अशोक कुमार, संजय शर्मा, विकल चौधरी, राहुल काम्बोज, योगेंद्र शर्मा, सुनीता रानी, उषा रानी, राहुल काम्बोज, शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति जिला प्रधान यशवंत राणा आदि मौजूद रहेग।
