डीएससी के लोगों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार, तीसरी बार प्रदेश में बनेगी भाजपा की सरकार : तेजिन्द्र सिंह तेजी
आरक्षण वर्गीकरण का फैसला लागू करने पर मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद।
डीएससी के लोगों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार, तीसरी बार प्रदेश में बनेगी भाजपा की सरकार : तेजिन्द्र सिंह तेजी
यमुनानगर (सच की ध्वनि)1 सितम्बर
माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आरक्षण के वर्गीकरण के फैसले को हरियाणा सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लागू करने के निर्णय को लेकर इतिहास रचने का काम किया है। रविवार को डीएससी एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजिन्द्र सिंह तेजी ने पत्रकार वार्ता कर वंचित अनुसूचित समाज के लोगों द्वारा हरियाणा सरकार के ऐतिहासिक फैसले पर खुशी जाहिर करने हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद किया। इस मौके पर तेजिन्द्र सिंह तेज़ी ने कहा कि भाजपा हर वर्ग को साथ लेकर चलती है। जिस बहादुरी से मुख्यमंत्री जी ने डीएससी समाज के बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने का काम किया है उससे भाजपा की हर वर्ग को मुख्य धारा से जोड़ने के संकल्प को दर्शाती है।
गौरतलब है कि गत दिवस डीएससी समाज के बैनर के नीचे वाल्मीकि समाज के युवाओं के साथ डीएससी से जुड़ी विभिन्न जातियों के लोगों ने गांव समौरा से पैदल यात्रा शुरू करके इन्द्री अनाज मंडी में मुख्यमंत्री नायब सैनी की जन आर्शीवाद रैली में पहुंचकर उनको अग्रिम धन्यवाद पत्र सौंपा था। तब मौके पर ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संबोधित करते हुए कहा था कि भारतीय चुनाव आयोग द्वारा हरियाणा विधानसभा के चुनाव की घोषणा कर दी गई है और प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है फिर भी भाजपा सरकार डीएससी समाज के साथ है। रैली के अगले ही दिन मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय के आरक्षण के वर्गीकरण के फैसले को लागू करके अनुशंसा के लिए चुनाव आयोग को भेज दिया है। तेजिन्द्र सिंह तेजी ने कहा कि सरकार के इस फैसले से पूरा वंचित अनुसूचित जाति समाज भाजपा के साथ है अब हरियाणा प्रदेश में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने से अब कोई रोक नहीं सकेगा। डीएससी समाज के लोग जागरूक हो चुके हैं और मालूम पड़ चुका है कि उनके हक केवल भाजपा में ही सुरक्षित है इसलिए एक एक वोट भाजपा को देगी।
बाक्स
डीएससी समाज की पैदल यात्रा में शामिल छोटे बच्चे शक्ति सिंह समौरा ने मुख्यमंत्री को चांदी का पैंन भेंट कर कहा था कि सीएम साहब इस कलम से वंचित समाज के युवाओं को सरकारी नौकरियों में हिस्सेदारी देकर हमारे भविष्य को लिखने का काम कर दो जी। और मुख्यमंत्री ने तब शक्ति सिंह को कहा था कि बेटा इसी कलम से आपके समाज के बच्चों का भविष्य लिखा जाएगा। अगले ही दिन मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक बुलाकर सर्वोच्च न्यायालय के आरक्षण के वर्गीकरण के फैसले को लागू करने की घोषणा कर दी।
पत्रकार वार्ता में अजय वाल्मीकि, चेतन पासी , राममूर्ति वाल्मीकि , सरदार मदन सोढ़ी, रमन उड़ाना, सूरज बिड़लान, करमबीर चुरनी ,धनंजय सिंह, शक्ति सिंह, रुद्रांश गौरी , सहित वंचित समाज के अन्य लोग भी शामिल रहे ।