यमुनानगर

पर्यावरण संरक्षण सप्ताह के तहत भारत विकास परिषद ने डीएवी स्कूल में लगाए पौधे

पर्यावरण संरक्षण सप्ताह के तहत भारत विकास परिषद ने डीएवी स्कूल में लगाए पौधे
यमुनानगर, 20 अगस्त (सच की ध्वनि)- भारत विकास परिषद द्वारा पर्यावरण संरक्षण सप्ताह के तहत प्रोफेसर कालोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण  में फलदार, फूलदार, सजावटी, सुन्दरता बढ़ाने वाले और छायादार पौधे लगाए गए। मौके पर परिषद के संरक्षक डॉ.  हर्षवर्धन शर्मा ने संगठन के सभी पदाधिकारियों व उपस्थित अन्य सभी लोगों का परिचय करवाते हुए परिषद के द्वारा चलाए जा रहे समाज व मानव सेवा प्रकल्पों की जानकारी दी।
अध्यक्ष विनोद भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि परिषद के द्वारा सेवा के अनेक प्रकल्प जैसे फिजियोथैरेपी केन्द्र, दंत चिकित्सा व कंम्प्युट्ररीकृत लेबोरेट्री समाज मे चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी मे पर्यावरण को समर्पित यह पौधा रोपण सप्ताह का आयोजन किया गया है। उपाध्यक्ष प्रबोध पुरी ने बताया कि आने वाले दिनों शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों व अन्य उन जगहों में तीन सौ से भी ज्यादा पौधे लगाए जाएंगें जहां हरियाली व पेड पौधों की जरूरत है। इस अवसर पर पौधे लगाने के बाद गुरु नानानक खालसा कॉलेज के प्राचार्य व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मेजर हरिन्दर सिंह कंग ने कहा कि प्रदूषित हो रहे पर्यावरण का संरक्षण हम अधिक से अधिक पौधे लगाकर ही कर सकते हैं। उन्होंने परिषद को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनका कॉलेज परिषद के ऐसे समाज कल्याण के कार्यों में हर प्रकार का सहयोग देगा। स्कूल प्रिंसिपल विजय काशिव ने भारत विकास परिषद यमुनानगर व सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका विद्यालय सदैव परिषद के कार्यों मे सहयोग देगा।
मौके पर गुरु नानक खालसा कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर तथा परिषद द्वारा चलाए जा रहे पौधा रोपण अभियान के प्रभारी डॉ रंजीत सिंह ने समाज के सभी नागरिकों से औषधीय, फूलदार और फलदार पौधे लगाने की अपील की। इस अवसर पर परिषद के वरिष्ठ सदस्य व पदाधिकारी पुरुषोत्तम पुरुथी, भारत भूषण शर्मा, अमरनाथ गर्ग, केशव पुरुथी व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Twitter
20:10