गांव कोतरखाने में किसानों की कमेटी का गठन किया, अंग्रेज सिंह को बनाया गया प्रधान
यमुनानगर, 3 सितम्बर(सच की ध्वनि)- गांव कोत्तरखाना में भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश संगठन सचिव हरपाल सुढल और जिला प्रधान संजू गुंदियाना ने की। 10 सितंबर को होने वाली पीपली रैली को लेकर गांव कोतरखाने में किसानों की कमेटी का गठन किया गया। अंग्रेज सिंह को गांव का प्रधान, अमृत सिंह को उपप्रधान, हरिंदर सिंह को सचिव और नरेंद्र को कैशियर नियुक्त किया गया। किसान बचाओं-मंडी बचाआंे रैली को लेकर किसानों से अपील की कि सभी साथी 10 सितंबर को पीपली अनाज मंडी में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे। सरकार ने जो कृषि संबंधी तीन अध्यादेश जारी किए हैं उनके लागू होने से किसान, मजदूर और व्यापारी पूरी तरह से ध्वस्त हो जाएगा। किसान देश की रीढ़ की हड्डी है और इसे सरकार काॅर्पाेरेट के हवाले करने जा रही है। जिसके कारण पूरे देश पर चंद उद्योगपतियों का राज हो जाएगा। अगर सरकार ने अध्यादेश वापस नहीं लिए तो 10 सितंबर को बहुत बड़े आंदोलन की घोषणा होगी। जिस को संभालना सरकार के बस की बात नहीं रहेगी। इस मौके पर सरपंच राजेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, अजीत सिंह, मेजर सिंह, नरेंद्र सिंह, ईश्वर सिंह बसाती, रणधीर काठवाला, महेंद्र सिंह, धर्मपाल सिंह और ध्यान सिंह आदि मौजूद रहे।