यमुनानगर

यमुनानगर में अब तक कुल  313 मरीज कोरोना पोजिटीव पाये गये हैं

यमुनानगर,29 जुलाई( )-उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि  कोविड-19 के चलते जिला यमुनानगर में अब तक कुल  313 मरीज कोरोना पोजिटीव पाये गये हैं, जिनमें से 47 यमुनानगर के बाहर अन्य स्थानों के हैं। उन्होंने बताया कि 28 जुलाई 2020 की रात को 1 नया कोरोना का केस आया है जो कि 38 वर्षीय महिला गांव सढ़ौरा मोहल्ला नारायण दास की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि 29 जुलाई 2020 को 3 नए कोरोना के मरीज आए हैं जिनमें 75 वर्षीय पुरूष गांव जठलाना से, 36 वर्षीय पुरूष ग्रीन पार्क कालन्दी कॉलोनी से व 20 वर्षीय लडकी जो कि गुरूग्राम में नौकरी करती है, 3 माह बाद यमुनानगर आई जो कि गली न.1 गोविन्दगढ़ फार्म नजदीक शर्मा हस्पताल जगाधरी की रहनेवाली है।
सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने बताया कि आज 7 मरीजों की नेगेटिव रिपोर्ट आने पर छुट्टी कर उन्हें घर भेज दिया गया। अब तक जिले में 192 लोग डिस्चार्ज हो चूके हैं। अब जिला यमुनानगर में कोरोना के 108 सक्रिय मरीज हैं और यमुनानगर के 8 एक्टीव केस दूसरे जिले व राज्यों के हस्पतालों में दाखिल हैं। उन्होंने बताया कि 29 जुलाई 2020 को शाम 04:00 बजे तक यमुनानगर की कोविड-19 टेस्टींग टीम द्वारा 226 सेम्पल लिए गए हैं और सेम्पल लेने की प्रकिया अभी जारी है। अभी तक कुल 17100 सैम्पल ले लिए गए हैं, जिनमें से 15796 सैम्पलों कि रिपोर्ट नैगेटीव आयी है तथा 1024 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। कोविड कन्ट्रोल रूम स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर के हेल्पलाईन नम्बर 9817664700, 9817820600, 9817889600 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Twitter