यमुनानगर

शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन लगातार 110वें दिन भी रहा जारी

यमुनानगर, 02 अक्तूबर(सच की ध्वनि): शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर जिला यमुनानगर के अध्यापकों द्वारा अपना क्रमिक अनशन एवं धरना प्रदर्शन कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव संबंधित हिदायतों को ध्यान में रखते हुए लगातार 110वें दिन भी जारी रखा गया। आज के अनशन की शुरुआत संयोजक संयुक्त शिक्षक संघर्ष समिति रामस्वरूप शर्मा ने धरना स्थल पर गांधी जयंती के अवसर पर मौजूदा सरकार के काले कारनामों के विरोध में सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक एक दिन का सत्याग्रह एवं भूख हड़ताल रखी गई और 5 अध्यापकों राकेश धनखड़, दिनेश तंवर, सृष्टि राज शर्मा, करनैल सिंह, राजेश शर्मा आज धरना स्थल पर नई शिक्षा 2020 की खामियों पर जरनैल सिंह सांगवान व सुरेंद्र सिंह सैनी द्वारा चर्चा की गई और सरकार द्वारा निर्दोष पीटीआई अध्यापकों को राजनीति द्वेष भावना से बर्खास्त करने का विरोध जताया व सरकार इस नीचता पूर्वक कार्य की कड़े शब्दों निंदा करते हुए। इन निर्दोष अधयापकों की सेवाएं पुनः बहाल करने की मांग की।

इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक पूर्व जिला प्रधान अमीलाल, संयोजक जन शिक्षा अधिकार मंच जरनैल सिंह, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ जिला प्रधान राकेश धनखड़, जिला सचिव जगपाल सिंह, पूर्व जिला सचिव सुरेंद्र सिंह सैनी, राम नरेश, यशपाल चमरोड़ी, संजय काम्बोज, महीपाल चमरोड़ी, राकेश कुमार, बलबीर सिंह एडवोकेट और हरियाणा शारीरिक संघर्ष समिति जिला प्रधान यशवंत राणा आदि मौजूद रहे।

Twitter
14:08