यमुनानगर

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने मनरेगा और ईजी लिविंग एंड अन्तोदय मिशन की समीक्षा बैठक ली

यमुनानगर, 3 नवम्बर(सच की ध्वनि)- मुख्य कार्यकारी अधिकारी डीआरडीए नवीन कुमार आहुजा की अध्यक्षता में मनरेगा और ईजी लिविंग एंड अन्तोदय मिशन की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी बीडीपीओज, एबीपीओज तथा जिला प्रबन्धक एनआरएलएम उपस्थित रहे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी डीआरडीए ने मनरेगा स्कीम के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में कार्य करने के लिए निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त पिछले वितीय वर्षों के अपूर्ण कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने बारे व सभी कार्यों की जियो टैग समय पर करने बारे भी निर्देश दिए गए। उन द्वारा इस योजना के तहत स्वीकृत सभी 997 कैटल शैडो को आरम्भ करवाने व कुल 204 प्रगति पर चल रहे कैटल शैडों को शीघ्र पूर्ण करने बारे निर्देश दिए गए।
उन्होंने मनरेगा मजदूरों की मजदूरी का समय पर एफटीओ करने बारे भी निर्देश दिए ताकि मनरेगा मजदूरों की मजदूरी का भुगतान समय पर हो सकें। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत सभी कार्य स्थलों पर जन आन्दोलन अभियान के अन्तर्गत कोविड-19 बारे जागरुक करने हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार करवायें तथा उनको इस बारे शपथ भी ग्रहण करवाना सुनिश्चित करें। इस योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए।

Twitter