यमुनानगर

देश की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में डाण्डी मार्च की सालगिरह पर खेल तथा शिक्षा विभाग ने आरम्भ किए कार्यक्रम।

सच की ध्वनि(ब्यूरो) यमुनानगर, 12 मार्च( )-देश की आजादी के 75 वर्षों के उत्सव को केन्द्र और राज्य  सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस महोत्सव के शुभारंभ पर आज जहां तेजली खेल परिसर से खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा साईकिल रैली निकाली गई वहीं शिक्षा विभाग ने छठी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की निबंध लेखन प्रतियोगिता करवाई गई।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने तेजली खेल परिसर से आजादी का अमृत महोत्सव नामक साईकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस रैली में 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह रैली तेजली खेल परिसर से आरम्भ होकर तेजली गांव, ई.एस.आई मोड़, अग्रसेन चौंक और लाल द्वारा होते हुए खेल परिसर में सम्पन्न हुई। साईकिल रैली में जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण कुमार, प्रशिक्षक नरेश सिंह, नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक प्रितेश कुमार ने भी प्रतिभागियों को प्रोत्साहत किया।
श्री मुकुल कुमार ने बताया कि आज के दिन राष्टï्रपिता महात्मा गांधी ने तत्कालीन ब्रिटिश सरकार द्वारा नमक पर लगाए गए टैक्स के विरोध में डांडी मार्च आरम्भ किया था और यह मार्च 5अप्रैल तक जारी रहा था। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए महान स्वतंत्रता सेनानियों ने लम्बा संघर्ष किया और अनेकों शूूरवीरों ने अपने जीवन की शहादत दी। देश की आजादी के संग्राम में हरियाणा का भी अग्रणीय  योगदान रहा है। उन्होने बताया कि इस तरह के आयोजनो से देशवासियों विशेषकर युवा पीढी को देश के  स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन दर्शन से जुडऩे और प्रेरणा लेने का अवसर मिलेगा।
उपायुक्त ने इस मौके पर बताया कि भारत की स्वतंत्रता के 75वर्षों के उत्सव को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। यह महोत्सव स्वतंत्रता दिवस 2022 से 75 सप्ताह पहले डांडी मार्च की शुरूआत की सालगिरह पर 12 मार्च से आरम्भ किया गया है। राष्टï्रीय स्तर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात से इस महोत्सव को शुभारम्भ किया है। इस महोत्सव का पहला चरण डांडी मार्च की सालगिरह से आरम्भ होकर इस मार्च के समापन 5 अप्रैल तक जारी रहेगा जिसमें खेल एवं युवा कार्यक्रम तथा शिक्षा विभाग द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करके देशवासियों को इस महोत्सव के प्रति जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा डांडी मार्च के प्रथम दिन 12 मार्च को विद्यालय स्तर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस प्रतियोगिता में छठी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। इसी प्रकार 16 मार्च को 9वी से 12 कक्षा तक के विद्यार्थियों को शामिल करके इस महोत्सव पर सैमिनार आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार 17दिसम्बर को छठी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की भाषण प्रतियोगिता, 18मार्च को 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की वाद-विवाद प्रतियोगिता,19 मार्च को 11वी व 12वी कक्षा के विद्यार्थियों की संवाद प्रतियोगिता और 20मार्च को 11वी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए इसी विषय पर वैबिनार आयोजित किए जाएंगे।
Twitter