टॉप न्यूज़यमुनानगर

शातिर बाइक चोर गिरफ्तार

सच की ध्वनि(ब्यूरो) यमुनानगर, 2 अप्रैल( )-पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक  कमलदीप गोयल  के निर्देश अनुसार कार्य करते हुए एंटी व्हीकल थेप्ट सेल की टीम ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

                इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक चोरी की बाइक पर कलानौर से होता हुआ उत्तर प्रदेश जाएगा। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक अनिल, एएसआई मोहकम सिंह, रविंदर, लाभ सिंह की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक आता दिखाई दिया।जिसको रोक कर पूछताछ की तो उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई। जिसकी पहचान मंडेबर निवासी अजय उर्फ दंडग पुत्र बलराम के नाम से हुई। आरोपी से जो बाइक बरामद हुई है वह बाइक उसने 17 मार्च को आनंद कॉलोनी निवासी सौरभ की इज्जक कंपनी के बाहर से चोरी की थी। इसके अलावा आरोपी ने 9 जनवरी को संत निश्चल सिंह स्कूल के बाहर से दो मोबाइल भी चोरी किये थे। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Twitter
07:51