1 अप्रैल से हरियाणा में गेहूं की एमएसपी पर सरकारी खरीद शुरू – कपिल मनीष गर्ग
सच की ध्वनि(ब्यूरो) यमुनानगर, 3 अप्रैल ( )- छछरौली अनाज मंडी में किसानों का 500 क्विंटल गेहूं एमएसपी पर हैफेड एजेंसी द्वारा खरीदा गया यह जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने दी।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने बताया का 1 अप्रैल से हरियाणा में गेहूं की एमएसपी पर सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है उसी के अंतर्गत छछरौली अनाज मंडी में किसानों का गेहूं आना शुरू हो गया है और 3 अप्रैल तक छछरौली मंडी में किसानों का लगभग 500 क्विंटल गेहूं पहुंचा है जिसे सरकारी एजेंसी है हैफेड ने एमएसपी पर खरीदा है।
मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा इस बार गेहूँ की सरकारी खरीद जल्दी शुरू किए जाने पर किसानों ने खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार हुआ है कि इतनी जल्दी गेहूं की सरकारी खरीद एम एस पी पर शुरू हुई है। उन्होंने बताया कि इस बार जो किसान अनाज मंडी में फसल लेकर आए है उन्होंने बताया कि गेहूं का झाड़ इस बार ठीक है जिससे प्रति एकड़ गेहूँ का उत्पादन अच्छा है।
खाद आपूर्ति विभाग के एएफएसओ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि छछरौली अनाज मंडी में डीएफएससी व हैफेड एजेंसी गेहूँ की सरकारी खरीद करेंगी, दोनों एजेंसियों के पास पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध है,अनाज मंडी में किसानों व आढ़तियों को कोई दिक्कत नहीँ आने दी जाएगी,मंडियों की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इस मौके पर एएफएसओ विरेंद्र सिंह, मार्केट कमेटी सैक्टरी सुमनलता,खाध पूर्ति विभाग इंस्पेक्टर सविता,हैफेड इंस्पेक्टर सलीन्दर कुमार, हैफेड से गोविंद कुमार,मार्केट कमेटी सहायक सचिव अवतार सिंह,मार्केट कमेटी सहायक सचिव दीपक,मार्केट कमेटी से सोमनाथ गोयल,ओमकार भीलपुरा,नवीन कोट,कल्याण सिंह,राजेश गोयल,कर्मबीर संखेडा,नगेश चंद,जगमाल सिंह, संजय गोयल, ब्रिजभूषण गोयल,सुनील गोयल,लक्ष्मी चंद,अमित,मंयक गोयल, पंकज मंगला,अशोक खेतरपाल,नवीन गोयल,संजय गर्ग,अशवनी कुमार, गौरव गोयल,विवेक गर्ग,सुशील कुमार, पंकज गर्ग,रणबीर सिंह, होशियार सिंह, अंकुश गर्ग,मनोज गोयल आदि उपस्थित थे।