क्राइम

अपराध शाखा – 2 की टीम ने अवैध देसी पिस्टल व 2 जिंदा कारतूस सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

 पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जिला पुलिस को अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा -2 की टीम ने अवैध हथियार के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

             इंचार्ज राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक लेदा मोड़ के पास किसी वारदात को अंजाम देने के लिए अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। इस सूचना पर मुख्य सिपाही अरुण कुमार, कुलदीप,सुनील, विकास की टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरंत मौका पर पहुंचकर युवक को काबू किया। पूछताछ पर जिसने अपना नाम रिजवान पुत्र दिलशाद वासी लेदा खादर बताया। युवक की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध देसी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसने यह देसी पिस्टल उसने गांव मलिकपुर बांगर वासी भीष्म सिंह पुत्र मनजीत सिंह से लिया था। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी भीष्म सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी रिजवान पर पहले भी पांच अपराधिक मामले दर्ज हैं जो न्यायालय में विचाराधीन हैं।

Twitter