सरकार द्वारा 23 जून से 06 जुलाई 2024 तक ‘‘एक पेड मॉ के नाम’’ स्लॉग्न के साथ पौधा रोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
सरकार द्वारा 23 जून से 06 जुलाई 2024 तक ‘‘एक पेड मॉ के नाम’’ स्लॉग्न के साथ पौधा रोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य देशभर मंे नये वृक्षों को लगाना है, जिससे कि पर्यावरण को बचाया जा सके। इसी के चलते आज सिविल अस्पताल यमुनानगर की प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिव्या मंगला द्वारा जय सीटी रेजीडेन्शीयल एरिया में वहॉं के अन्य निवासियों के साथ वृक्षारोपण किया तथा एरिया में नये वृक्ष लगाये।
इस बारे जानकारी देते हुये डॉ. दिव्या मंगला ने कहा कि मानव आबादी बढने के साथ-साथ जंगल व हरयाली कही खोती सी जा रही है। जिसका प्रभाव पर्यावरण में हम साफ देख सकते हैं, पेडों की कमी के कारण प्रदूषण बढ रहा है। वातावर्ण में गर्मी, असमय वर्षा-ओलावृष्टि व सूखा आदि की समस्या आ रही है। उन्होने कहा कि यदि हमें आपने आने वाली पीडी को स्वस्थ व साफ पर्यावरण देना है तो हर किसी को अपने आस-पास वृक्ष लगाने होंगे। डॉ. दिव्या मंगला ने कहा कि हम सभी को अपने बच्चों को वृक्षों के बारे में जानकारी देनी चाहिये, घर में छोटा बगिचा बनायें। जिससे बच्चों को पर्यावरण बारे पता चलेगा तथा पौधों में रूची बनेगी, जो भविष्य में बच्चों को पर्यावरण से जोड कर रखेगी। अतः अपने बच्चों के भविष्य के लिये औषधिकारक व फलदायक वृक्ष लगायें।
इसके साथ ही डॉ. दिव्या मंगला ने बताया कि पर्यावरण के बचाव के लिये जनसंख्या नियंत्रण भी आवश्य है। अतः प्रतिवर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य जनसंख्या पर नियंत्रण करना है। उन्होने बताया कि इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल यमुनानगर में नसबन्दी का महाकैम्प का आयोजन प्रातः 08 बजे से किया जायेगा, जिसमें महिला/पुरूष की नसबन्दी/नलबन्दीकी जाएगी। डॉ. दिव्या मंगला ने बताया कि सरकारी योजना के तहत सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं पर एन.एस.वी. करवाने पर व्यक्ति को 2000/- व प्रेरक को 300/- रूपये दिये जाते हैं, महिला नलबन्दी करवाने पर 1400/- रूपये व प्रेरक को 200/- रूपये दिये जाते है। इसके अलावा प्रसव उपरान्त नलबन्दी करवाने पर 2200/- रूपये प्रोत्साहन राशि व प्रेरक को 300/- रूपये दिये जाते हैं। उन्होने बताया कि 11 जुलाई को मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल यमुनानगर में नसबन्दी व नलबन्दी करवाने वाले दम्पत्यिों को सरकारी प्रोत्साहन के अलावा भी अन्य गिफट प्रदान किये जायेंगे। अतः प्रधान चिकित्सा अधिकारी ने सभी योग्य दम्पत्यिों से अनुरोध है कि इन सेवाओं का पूरा लाभ उठाऐं व अपना परिवार सीमित व खुशहाल बनाए।